रेत माफिया पर प्रशासन का डर न कार्रवाई का भय रेत माफिया के आगे नतमस्तक प्रशासन-नदियों से रेत निकालकर खेतों में डंप

0

रेत माफिया पर प्रशासन का डर न कार्रवाई का भय रेत माफिया के आगे नतमस्तक प्रशासन-नदियों से रेत निकालकर खेतों में डंप

सुरेंद्र मिश्रा जिला ब्यूरो बिलासपुर
बिलासपुर / बेलगहना तहसील क्षेत्र मे रेत का अवैध कारोबार थमने का नाम ले रहा है। रेत के वाहनों को पुलिस लगातार पकड़ रही, लेकिन नदियों से रेत निकालने वालों पर अंकुश नहीं लग पा रहा है। बेलगहना क्षेत्र में अभी रेत का अवैध कारोबार जोरों पर चल रहा है।
नदियों में ट्रेक्टर डालकर रात में रेत निकाली जा रही है। जिसकी भनक अधिकारियों को भी है। खेतों में रेत की डंप लगी हुई है। नदियों से रेत का कारोबार जोरों पर है, जहां रेत माफिया के द्वारा निरंतर अरपा नदी का सीना छलनी कर के रेत निकाली जा रही है। निरंतर नदियों का अस्तित्व खत्म होता जा रहा है। जहां एक और छत्तीसगढ़ शासन रेत माफिया पर नकेल कसने के लिए अधिकारियों को निर्देश दे रही है, तो वहीं दूसरी ओर निरंतर शक्तिबहरा मे रेत माफिया के द्वारा रेत का अवैध कारोबार किया जा रहा है।

आमामुड़ा, सत्तीबहरा के बरभाठा दोनों स्थानों से रेत निकाली जा रही है। बकायदा भोले भाले आदिवासी परिवार को प्रलोभन देकर उनकी जमीन पर रेत भंडारण किया जा रहा है जे सी बी मशीन लगाकर हाइवा मे रेत भरा जाता है साथ ही बिना दस्तावेज के परिवहन हो रहा है। रेत माफिया बेखौफ होकर अपना कारोबार कर रहे हैं रेत रातों रात निकालकर परिवहन हो रहा है। रेत को अवैध तरीके से बाहर भी भेजी जा रही है। रेत से भरे वाहनों की धरपकड़ तो की जा रही है, लेकिन जमीनी स्तर पर होने वाली कार्रवाई ठंडे बस्ते में है। छोटे मंझोले ट्रेक्टर पर छूटपुट कार्यवाही कर विभाग कोरम पूरा करती है इस कारोबार की भनक आला अधिकारियों को है, लेकिन बड़ी कार्रवाई नहीं की जा रही है।

पूर्व कोटा SDM पीयूष तिवारी द्वारा नदी और खदानों से रेत की डंपों पर बड़ी कार्रवाइयां की गई थी, लेकिन अब यह कार्रवाई पूरी तरह ठंडे बस्ते में चली गई है। अधिकारियों का डर नहीं होने से रेत का कारोबार जमकर फल फूल रहा है। इसके अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में बड़े-बड़े रेत के डंप लगी हुई है। जिन पर कोई कार्रवाई नहीं हो रही है।

ग्राम पंचायत सत्तीबहरा सरपंच विजय कोल का कहना है कि मुझे ग्रामीणों ने जानकारी दी मौके पर जाकर देखा तो बड़ी मात्रा मे रेत का भंडारण किया गया है इसकी सूचना तहसीलदार को देते हुए कार्यवाही कि मांग भी किया हूं हमारे पंचायत मे हॉल मे आवास जैसे बड़े काम होने हैं और इस तरह माफियाओं द्वारा अवैध तरीके से भंडारण और परिवहन किये जाने से हितग्राहियो को रेत कि दिक्क़त होगी साथ ही अधिक मूल्य पर रेत लेने कि मजबूरी होगी मै चाहता हूं प्रशासन इस पर ठोस कार्यवाही करे।
वहीं ग्रामीण काली महराज का कहना है कि सुबह आना जाना होता है इस मार्ग मे एग्रो केमिकल प्लांट के पीछे बड़ी मात्रा मे अवैध रेत भंडारित किया गया है मैंने देखा कि हाइवा मे जेसीबी के माध्यम से अवैध रेत भरी जा रही थी मै भी आवास हितग्राही हूं हमें जो रेत सस्ते मे मिल जाया करती थी आज तीन गुने अधिक दाम पर मिल रही है इसका प्रमुख कारण इस प्रकार अधिकारीयों प्रशासन के मौन साध लेने से फल फूल रहे अवैध रेत खनन माफिया ही हैं इन पर कड़ी कार्यवाही जरुरी है। इन पर कार्यवाही नहीं होने कि स्थिति पर ग्रामीणों को साथ लेकर मै कलेक्टर महोदय को ज्ञापन सौंप कार्यवाही कि मांग करूंगा। वहीं बरभाठा निवासी ग्रामीण ने नाम न लिखे जाने कि शर्त पर बताया कि पिछली बार हमारे द्वारा इस प्रकार अवैध रेत खनन परिवहन भंडारण के लिए मना किया गया जिस पर हमें डराने के लिए बहुत सारे लोगों को बुला लिया गया थातब से हम भी कुछ नहीं कह पाते जबकि आए दिन रेत को लेकर मार पीट और एफ आई आर जैसी बातें सामने आती हैं जिसे भी रफा दफा कर मामले को दबा दिया जाता है रात दिन के इस अवैध परिवहन से हमारे बच्चों का एकांत ग्रामीण सड़क पर निकलना दूभर हो गया है।

अब देखने वाली बात होगी कि पूरे मामले पर राजस्व विभाग को सूचित किया गया है आखिर कोई कार्यवाही हो पाती है अथवा यह मामला भी ठंडे बस्ते मे जाते देर नहीं लगेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *