रेलवे क्रॉसिंग के पास मिला शव पैर जाली से बंधे होने से दुर्घटना की आशंका है।

रेलवे क्रॉसिंग के पास मिला शव पैर जाली से बंधे होने से दुर्घटना की आशंका है।
शव मृतक के गांव से छह किलोमीटर दूर मिला.
बमनी रेलवे क्रॉसिंग के पास की घटना…
एंकर:- आमगांव-देवरी रोड पर बामनी रेलवे क्रॉसिंग के पास एक शव मिला और उसके पैर पट्टियों से बंधे हुए थे। मृतक राजू शिवांकर 57 वर्ष निवासी भाजेपार रात से लापता था और आज उसका शव भाजेपार गांव से छह किलोमीटर दूर बमनी रेलवे क्रॉसिंग के पास रेलवे ट्रैक पर मिला। यह संदेह जताया गया है. फिलहाल आमगांव पुलिस इसकी जांच कर रही है. शव को पोस्टमार्टम के लिए ग्रामीण अस्पताल आमगांव ले जाया गया है, आमगांव पुलिस घटना की आगे की जांच कर रही है. सतीष पारधी की क्राईम रिपोर्ट