गौड़ ब्राह्मण समाज की महिलाओं ने मनाया फाग उत्सव, खेली फूलों की होली ।

गौड़ ब्राह्मण समाज की महिलाओं ने मनाया फाग उत्सव, खेली फूलों की होली । सी एन आइ न्यूज़ -पुरुषोत्तम जोशी । रायपुर-गौड़ ब्राह्मण समाज, रायपुर की महिलाओं ने फाग उत्सव का आयोजन रखा, इस खास अवसर पर महिलाओं ने फूलों से होली खेली और भगवान को फूलों से सराबोर किया, महिलाओं ने राधा – कृष्ण के भजनों में झूम गाकर फाग उत्सव का आनंद लिया। यह फाग का आयोजन डां.दीपक शर्मा, टिकरापारा, में मनाया गया । इस फाग उत्सव में शामिल रही,श्रीमती उषा शर्मा, श्रीमती सोनाली शर्मा, श्रीमती आशा बावला,श्रीमती ममता शर्मा, श्रीमती पुष्पा शर्मा, श्रीमती रेणु शर्मा, श्रीमती सुनीता जोशी, श्रीमती नगीना जोशी, श्रीमती प्रेमलता शर्मा ,श्रीमती सुधा शर्मा,श्रीमती कंचन जोशी ,सहित समाज की महिलाएं बडी़ संख्या में उपस्थित रही। सभी ने एक दूसरे को गुलाल लगाकर बधाई दी।

