स्लंग बहुचर्चित हिन्दी फिल्म “मेरी माँ कर्मा” का टीजर पाँपकार्न फिल्म के YouTube चैनल मे रिलीज कर दी गई है।

लोकेशन तिल्दा नेवरा
रिपोर्टर अजय नेताम
स्लंग बहुचर्चित हिन्दी फिल्म “मेरी माँ कर्मा” का टीजर पाँपकार्न फिल्म के YouTube चैनल मे रिलीज कर दी गई है।
एंकर टीजर में एक बेटी अपने से माँ कर्मा के बारे मे पूछती है जिस पर उसकी माँ, माता कर्मा की कहानी सुननी पड़ेगी कहती हैं। फिल्म में माँ कर्मा के इतिहास और वर्तमान के समय के बीच जोड़ने का कार्य करती हैं। “मेरी मां कर्मा” फिल्म का उद्देश्य दर्शकों के सामने माता कर्मा के साहस, दृढ़ संकल्प और करुणा के गुणों को उजागर करना है। यह फिल्म न केवल माता कर्मा के अनुयायियों के लिए, बल्कि उन सभी के लिए एक प्रेरक और भावनात्मक कहानी पेश करने का वादा करती है जो इस अद्भुत लोक देवी के जीवन और विरासत को जानने के इच्छुक हैं।
इस फिल्म में प्रोड्यूसर डी एन साहू, यू के साहू। फिल्म के निर्देशक है मृत्युंजय सिंह, राइटर कौस्टेन साहू, Dop आरुषि बागेश्वर
इस फिल्म में कलाकार हैं। कुकीज स्वाइन, सुमित्रा साहू , शील वर्मा ओंकार दास मानिकपुरी, सानंद वर्मा, हिमांशु यादव, अलका आमीन,
उषा नाडकर्णी, साहेब दास मानिकपुरी, देबास्मिता पांडा एवं अनेको कलाकारो ने इस फिल्म में अपने अभिनय से फिल्म में चार चांद लगाये हैं।