मातृ- पितृ भक्त श्रवण कुमार की कहानी का मंचन कर हुआ समर कैंप का समापन

0

कुंजराम यादव बसना संवाददाता

बसना – राज्य परियोजना कार्यालय एवं समस्त जिला परियोजना कार्यालय से समस्त पी. एम श्री शालाओं मे 10 दिवसीय समर कैंप लगाने का निर्देश था, उसी तर्ज पर पी.एम. श्री. शास.प्राथमिक शाला चनाट मे दिनाँक 14/05/2025 से 23/05/2023 तक 10 दिवसीय समर सफलतापुर्वक हर्षोल्लास के साथ आयोजित हुआ।आज दिनाँक 23/05/2025 समर कैंप का दसवां अर्थात अंतिम दिवस था।


आयोजन के समापन समारोह मे मुख्य अतिथि श्रीमती प्रेमबाई डोलचंद नायक सदस्य जनपद पंचायत बसना क्षेत्र क्र. 01 रंगमंटिया (चनाट )एवं अध्यक्षता श्रीमती लक्ष्मी सुरेश बरिहा सरपंच ग्राम पंचायत चनाट व विशिष्ट अतिथि विजयकुमार धृतलहरे जिला अध्यक्ष छ. ग. प्रदेश संयुक्त शिक्षक संघ समेत भारतीय जनता पार्टी के मण्डल अध्यक्ष श्री धर्मेंद्र पटेल, संतलाल पटेल, मोहन पटेल, राधेकृष्ण नायक, अनुसूईया संजय पटेल (उप सरपंच)ग्राम पंचायत चनाट, संकुल समन्वयक श्री रोहित पटेल,निलकुमार पटेल व अन्य 50 ग्रामीण जन मौजूद थे।


समस्त अतिथियों का पुष्पगुच्छ से स्वागत हुआ, स्वागत के पश्चात सभी अतिथियों को दस दिन के समर कैंप मे विभिन्न विधाओं जैसे :- क्ले आर्ट, पेपर क्राफ्ट, पेंटिंग, ड्राइंग, रचनात्मक लेखन कौशल, जीवन कौशल, मोतियों एवं फूलों से माला पिरोने की की कला, चूड़ी एवं ऊन की सहायता से बने गृह सज्जा सामग्री, जुम्बा एवं एक्सरसाइज टाल के माध्यम से और प्रत्यक्ष रूप से दिखाया गया।


पुनः स्थान ग्रहण करने के बाद बच्चों ने संगीत विशेषज्ञओं के माध्यम मातृ पितृ भक्त श्रवण कुमार का कथा प्रसंग रोल प्ले के माध्यम से दिखाया गया गया।


कथा प्रसंग मे जब श्रवण कुमार अपने अंधा अंधी माता पिता को चारों धाम ले गए थे, उस समय उनको प्यास लगी, पानी लेने गए श्रवन कुमार राजा दशरथ के शब्दभेदी बाण से मारे गए और राजा दशरथ को बहुत पश्चाताप हुआ फिर अंधा अंधी माता पिता के सामने श्रवण कुमार के मृत शरीर को लाने पर उनके द्वारा फुटक फुटक कर रोने के बीच बहुत अच्छा करुणा रस के गायन का विडिओ (रोल प्ले)हुआ, फिर राजा दशरथ को श्राप दिया गया कि हम जिस तरह पुत्र वियोग मे प्राण त्याग रहे हैँ ठीक उसी प्रकार आप भी पुत्र वियोग मे तड़प तड़फ कर मरोगे..। इसी को अत्यंत सुंदर ढंग से नाट्य के माध्यम से मंचन किया गया।
सभी बाल किरदारों का साजसज्जा श्रीमती प्रभा जगत सहायक शिक्षिका द्वारा किया।


कार्यक्रम से खुश होकर सरपंच लक्ष्मी सुरेश बरिहा द्वारा बच्चों को एक हजार की धन राशि पुरस्कार स्वरुप दिया गया।
दिनाँक 18/05/2025 को जिला परियोजना कार्यालय महासमुन्द से ए पी सी श्रीमती संपा बोस मैडम जी का भी आगमन हुआ था, उनके द्वारा कार्यक्रम मे चलाये गए समर कैंप गतिविधियों की मुक्तकंठ से तारीफ की गयी थी।परम् आदरणीय डी एम सी सर श्री रेख राज शर्मा सर के द्वारा दूरभाष के माध्यम से शुभकामनायें प्रेषित की गयी।


प्रत्येक दिन के कार्यक्रम का जिओ जीपीएस कैमरा के माध्यम से जियो टैग किया गया है, परियोजना कार्यालय को ईमेल किया गया है।


अंत मे समस्त बच्चे जिनकी उपस्थिति 80%से अधिक रही, उनको प्रमाण पत्र से अतिथियों के द्वारा सम्मानित किया गया। प्रधानपाठक श्री नीलाम्बर नायक ने सभी विधाओं के प्रशिक्षकों को बहुत अच्छे तरीके से सिखाने के लिये सभी को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कार्यक्रम के समापन की घोषणा किया, सभी बच्चों, आगन्तुकों, अतिथियों को स्वल्पाहार कराया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed