कृष्ण जन्माष्टमी की कथा हमें संघर्षों के बीच उम्मीद और धर्म की पुनर्स्थापना का संदेश देती है:- रविन्द्र वैष्णव
छुरिया:- खुज्जी विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न गांव आंको, आमगांव,अछोली,तेंदूटोला में आयोजित विभिन्न कार्यक्रम में जिला भाजपा महामंत्री रविन्द्र वैष्णव मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। जिला भाजपा महामंत्री रविन्द्र वैष्णव ने सभी को कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव व दही हांडी की बधाई एवं शुभकामनाएं दी। साथ जिला भाजपा महामंत्री रविन्द्र वैष्णव को समाज के द्वारा कुछ मांग भी किया गया जिसे श्री वैष्णव ने पुरा करने का आश्वासन दिया। कार्यक्रम को जिला भाजपा महामंत्री रविन्द्र वैष्णव ने संबोधित करते हुए कहा कि श्री कृष्ण जन्माष्टमी यह केवल एक धार्मिक पर्व नहीं, बल्कि प्रेम, भक्ति और न्याय की विजय का प्रतीक है। कृष्ण जन्माष्टमी की कथा हमें अंधकार से प्रकाश की ओर बढ़ने, संघर्षों के बीच उम्मीद और धर्म की पुनर्स्थापना का संदेश देती है।जन्माष्टमी की पावन कथा जो कि अधर्म पर धर्म की विजय और अंधकार में भी आशा और प्रेम की अटल शक्ति का प्रतीक है। साथ ही इस अवसर पर धन्ना लाल यादव अध्यक्ष सर्किल यादव समाज बम्हनी चारभांटा ,राधिका मानिक चंन्द्रवंशी, धर्मवीर चंन्द्रवंशी, गुरचरन कतलाम, उभयराम मंडावी,माही यादव, शिशुपाल साहु, ललित साहु, तुलाराम साहु,एंकात चन्द्राकार समेत समाज के पदाधिकारिगण व ग्रामवासी उपस्थित थे।


सीएन आई न्यूज से विजय निषाद की रिपोर्ट
