तूफान ने सब कुछ तबाह कर दिया घरों के छप्पर उड़ाए, तेज बारिश से राशन बर्बाद

लोकेशन /सिमगा
रिपोर्टर /ओंकार प्रसाद साहू
Mo. 9399627970
सिमगा :- झोपड़ीनुमा घर पूरी तरह से तबाह हो गया है। घर में रखे खाने पीने के सामान खराब हो गए हैं। कपड़े पूरे भीग गए हैं, रहने खाने की व्यवस्था नहीं है। तेज हवा ने गरीब हीरा बाई वर्मा परिवार का सब कुछ उड़ा ले गया। अब पीडित परिवार ने शासन-प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है। इन दिनों लगातार गर्मी के सीजन में बरसात के मौसम की तरह परिवर्तन हो रहा है। कभी बारिश तो तेज धूप रहता है। शनिवार को चार बजे करीब अचानक तेज हवा के साथ बारिश हुआ। जिससे सिमगा ब्लॉक के केसदा गांव मे रह रहे हिरा बाई वर्मा स्व. कृष्ण कुमार वर्मा परिवार के आशियाने उजड़ गया। जिन्होंने बड़ी मुश्किल से बांस और कोदो के पैरावट से घर बनाए थे। जिसमें प्रमुख रूप से 14 परिवार रहते हैं।
इससे गरीब ग्रामीणों की समस्या और बढ़ गई है। उन्हें खेती- किसानी के लिए खाद-बीज की व्यवस्था करना है। ऐसे में घर का उजड़ना उनके लिए बड़ी मुसीबत है। अब वे रहने के लिए घर की मरम्मत करेंगे या फिर खेती-किसानी के काम पर ध्यान देंगे। परेशान ग्रामीण सरकार से मुआवजे की मांग कर रहे हैं।

