रजिया एकेडमी के अग्निवीर में चयनित जवानों का किया समान..अग्निवीर के जवानों को दिया बधाई

सी एन आई से अजय नेताम की रिपोर्ट
तिल्दा नेवरा :- वंदे मातरम डिफेंस एकेडमी रजिया में रविवार को सुबह चयनित जवानों को पुष्प छिड़कर कर जवानों को रजिया ग्राउंड में सभी युवकों के द्वारा स्वगात किया गया, जिसमें नगर पंचायत अध्यक्ष खरोरा के अनिल सोनी का भी पुष्प हार से एकेडमी के द्वारा स्वगात किया, आपको बता दें कि अनिल सोनी ने अग्निवीर में चयनित जवानों को साल व श्रीफल दे कर व पुष्प हार और गुलाल लगाकर सम्मान किया गया, जिसमें अनिल सोनी ने कहा कि मेहनत से सब कुछ हासिल किया जा सकता है, इसलिये हमें मेहनत से कभी पीछे नहीं हटाना चाहिए,
सभी चयनित जवानों को बधाई भी दिया गया, व आर, एच, एम, युवराज वैष्णव ने विशेष प्रशिक्षण WTI वेप्पन आर्टी ट्रेनिग सेंटर नासिक महाराष्ट्र के द्वारा विशेष मोटिवेशनल ट्रेनिंग सेंटर के बारे में जवानों को बताया गया, इस अवसर पर चंद्र कुमार डड़सेना ,पंच राम यादव, पार्षद खरोरा, प्रशिक्षण गण पूर्व सैनिक युगल किशोर यादव, सरक्षण पूर्व सैनिक महेश वर्मा, पूर्व सैनिक हितेश कुमार ,नोहर वर्मा, व प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे युवक, युवती व रजिया से बड़ी संख्या में ग्रमीण जन उपस्थित रहें,