डोंगरगांव से देवरी रोड जाने वाली मार्ग पूरी तरह बंद पुल में पानी भरने से आवक जावक प्रभावित
डोंगरगांव से देवरी रोड जाने वाली मार्ग पूरी तरह बंद पुल में पानी भरने से आवक जावक प्रभावित
डोंगरगांव से देवरी रोड गुंडारदही खार के पास जिले में लगातार पानी गिरने से पुल के ऊपर पानी आने की वजह से आवक जावक पूरी तरह बंद हो गई है कुछ ग्रामीण जान हथेली में रखकर पुल पार कर रहे हैं।

सी एन आई न्यूज़ के लिए संतोष सहारे की रिपोर्ट
