भीषण गर्मी से राजधानी वासियों का बुरा हाल

भीषण गर्मी से राजधानी वासियों का बुरा हाल ।
सी एन आइ न्यूज़-पुरुषोतम जोशी ।
रायपुर-भीषण गर्मी ने राजधानी वासियों का बुरा हाल कर दिया है। सुबह से लेकर शाम तक लू चलने से सड़कों पर निकलना मुश्किल हो गया है। धूप और लू के थपेड़ों से बचने के लिए लोगों को मुंह पर कपड़ा बांधना पड़ रहा है।
दोपहर के समय सड़कें वीरान नजर आ रही हैं ।
सबसे अधिक परेशानी बुजुर्गो ,काम काजी महिलाओं और बच्चों को हो रही है, क्योंकि गर्मी का सबसे अधिक असर इन पर होता है ।
पूरे दिन गर्मी ने जहां लोगों को परेशान कर दिया है ,वहीं जानवरों का भी बुरा हाल है।
लोगों ने दोपहर को घर से निकलना कम कर दिया है ।