श्रावण माह के पहले सोमवार शिवालयों में श्रृद्धालुओं की कतार ।
श्रावण माह के पहले सोमवार शिवालयों में श्रृद्धालुओं की कतार । सी एन आइ न्यूज-पुरुषोत्तम जोशी।
*रायपुर-हिंदूधर्म में भगवान शिव को सृष्टि के संहारक और कल्याणकारी देव के रूप में पूजा जाता है। शिवभक्तों के लिए श्रावण मास अत्यंत शुभ और फलदायी माना गया है। यह महीना पूरी तरह भगवान शिव को समर्पित होता है और माना जाता है कि इस दौरान शिवजी पृथ्वी पर निवास करते हैं। ऐसे में भक्तों की प्रार्थनाओं का प्रभाव भी शीघ्र दिखाई देता है। सोमवार भगवान शिव का वार है और सावन शिव का महीना है। आज राजधानी के शिव मंदिरों में सुबह से ही भक्तों की भीड़ देखने में आई। शिवलिंग पर जल, दूध, बेलपत्र, धतूरा आदि अर्पित करते दिखे भक्त और शिव चालीसा, रुद्राष्टक या महामृत्युंजय जाप का पाठ करते दिखे भक्त ।

इस वर्ष सावन का महीना 11 जुलाई 2025 से शुरू होकर 9 अगस्त 2025 तक चलेगा। इस दौरान कुल चार सोमवार आएंगे। सावन का समापन रक्षाबंधन पर्व के साथ होगा।
