दर्री थाना क्षेत्र में नहीं थम रहा चोरी का सिलसिला

CNI NEWS कोरबा दर्री से भागीरथी यादव की रिपोर्ट
चश्मे के दुकान एवं मोबाईल दुकान में हुई चोरी
कोरबा – आज दिनांक 26 फरवरी 2025 को मेन हाइवे रोड से लगे चश्मे एवं मोबाईल की दुकान में रात्रि करीबन 2 से 3 बजे के बीच चोरों ने फिर से दो दुकानों को अपना निशाना बनाया है
मेन हाइवे रोड से लगे दुकान ही सुरक्षित नहीं है तो बस्ती और कालोनी का क्या होगा


बता दे की इससे पहले भी एन टी पी सी गेट से जेलगांव चौक के बीच लगातार चोरी का सिलसिला बढ़ते ही जा रहा है और दर्री पुलिस की पेट्रोलिंग टीम क्या कर रही है कुछ समझ में ही नहीं आ रहा है इस प्रकार से चोरी का सिलसिला चलता रहा तो छोटे व्यापारियों का पुलिस से भरोसा ही उठ जाएगा और चोर बेफिक्र हो कर चोरी की घटना को अंजाम देते रहेंगे अब तो दुकानदार चोरी की रिपोर्ट भी दर्ज कराने थाने में नहीं जा रहे है क्योंकि इससे पहले भी हुई चोरी का अभी तक पुलिस पता नहीं कर पाई है पुलिस प्रार्थी से आवेदन तो ले लेती हैं परंतु कोई कारवाही ही नहीं करती इसलिए चोर चोरी की घटना तीव्र गति से अंजाम दे रहे हैं
पिछले 2 महीनों में 20 से ज्यादा दुकानों एवं मकानों में चोर बेफिक्र होकर चोरी की घटना को अंजाम दे चुके हैं
प्रदेश में कानून व्यवस्था को लेकर सरकार द्वारा कड़े कदम उठाए जा रहे हैं इसके बावजूद भी जिले में कानून व्यवस्था लाचार दिखाई दे रही है आए दिन चोर किसी मकान को तो किसी दुकान को अपना निशाना बना रहे है
दर्री थाना क्षेत्र अंतर्गत चोरी होना एक आम बात सी हो गई है चोर बेफिक्र होकर चोरी की घटना को अंजाम दे रहे हैं
दर्री पुलिस चोरी की घटना को रोकने में नाकाम साबित होते आ रहे हैं
शायद इसलिए चोर के हौसले और भी बुलंद नजर आ रहे हैं