थाना सोमनी पुलिस की कार्यवाहीपॉलीहाउस के वेंटीलेशन फेन को चोरी करने वाले आरोपी को किया गया गिरफतारआरोपी से चोरी की 02 नग वेंटीलेशन कीमती 6000/- को किया गया जप्त।

थाना सोमनी पुलिस की कार्यवाही
पॉलीहाउस के वेंटीलेशन फेन को चोरी करने वाले आरोपी को किया गया गिरफतार
आरोपी से चोरी की 02 नग वेंटीलेशन कीमती 6000/- को किया गया जप्त।
प्रार्थी दिनांक 04.10.2025 को थाना सोमनी आकर रिपोर्ट दर्ज कराया था कि ग्राम देवादा स्थित पॉलीहाउस के अंदर स्टोर रूम के पास रखे वेंटीलेशन फेन में से 02 नग वेंटीलेशन फेन को कोई अज्ञात चोर चोरी कर लेया गया है कि प्रार्थी के रिपोर्ट पर धारा सदर का अपराध दर्ज कर विवेचनला में लिया मामले की जानकारी से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराकर श्रीमान् पुलिस अधीक्षक महोदय श्री मोहित गर्ग के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री राहूल देव शर्मा के मार्गदर्शन व नगर पुलिस अधीक्षक श्रीमती वैशाली जैन भा0पू0से0 के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी सोमनी उप निरीक्षक प्रमोद श्रीवास्तव द्वारा थाना सोमनी पुलिस का टीम गठित कर आरोपी पता दौरान संदेही संतोष रावटे को संदेह के आधार पर हिरासत में लेकर पुछताछ करने पर पॉलीहाउस देवादा से 02 नग वेंटीलेशन फेन को चोरी करना स्वीकार किया जिसे आरोपी संतोष रावटे पिता स्व0 राधेलाल रावटे उम्र 31 साल निवासी ग्राम छिनगांव थाना डौण्डी जिला बालोद छ0ग0 हाल पता ग्राम पुलगांव थाना पुलगांव जिला राजनांदगांव छ0ग0 के कब्जे से जप्त कर आरोपी का कृत्य धारा 303(2) बीएनएस का घटित करना पाये जाने पर आरेपी संतोष रावटे को गिरफतार कर मानीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है।
उपरोक्त कार्यवाही में उनि प्रमोद श्रीवास्तव, प्र0आर0 हेमंत अनंत, डूलेश्वर साहू, आर0 लीलाराम साहू, गुलाब चंद्राकर का सराहनीय योगदान रहा है।
सी एन आई न्यूज़ के लिए संतोष सहारे की रिपोर्ट