पंचायत, ब्लाक और जिला मुख्यालय से जोड़ने वाली एक मात्र सड़क चार माह में ही उखड़ी वनांचल ग्राम लिमऊटोला के ग्रामीणो ने शुरू की आंदोलन की तैयारी

0

खैरागढ़ । ब्लाक के वनांचल गातापार जंगल में प्रधानमंत्री सड़को की मरम्मत में विभागीय लापरवाही के चलते वनांचल के ग्रामीणों को मुश्किलों को सामना करना पड़ रहा है। चार माह पहले ही पुरानी सड़क पर की गई डामरीकरण की परत बारिश के चलते उखड़ने से ग्रामीणों की आवाजाही प्रभावित हो रही हैं। गातापार जंगल से लिमऊटोला तक बनाई गई प्रधानमंत्री सड़क में अप्रैल माह में नयाडामरीकरण किया गया था। ग्रामीणो ने बताया कि सड़क बारिश के दौरान ही कई जगह से धंस गई है। कई जगहो पर डामरी पूरी तरह उखड़ गया है । गातापार के ग्रामीणो ने इसकी शिकायत भी खैरागढ़ कलेक्टर से करते कार्यवाही की मांग की थी। लेकिन प्रधानमंत्री सड़क योजना कार्यालय के अधिकारियो ने इसमे किसी प्रकार की गड़बड़ी नही होने का हवाला देकर इसकी मरम्मत बारिश के बाद करने की जानकारी दे दी ।

बारिश मे उखड़ी सड़के, ग्रामीण परेशान

लिमऊटोला को पंचायत, ब्लाक और जिला मुख्यालय से जोड़ने वाली एक मात्र सड़क का निर्माण पांच साल पहले किया गया था । सड़क की मरम्मत का कार्य पांच माह पूर्व अप्रेल मे विभाग द्वारा कराया गया था। मरम्मत कार्य मे किए गए डामरीकरण में लापरवाही के चलते सड़क में कई जगह गडढे हो गए है । पहले नहीं दबी सड़क अब दब गई हैं। जगह जगह गडढे के साथ कई जगहो पर सड़क का डामर ही बह गया है। इसकी शिकायत करते ग्रामीणो ने इसमें लापरवाही होने का हवाला देकर कार्यवाही की मांग कलेक्टर से की थी ग्रामीणों ने बताया कि सड़क में गडढों के चलते मार्ग में खराबी के कारण एक शिक्षक भी इसमे दूर्घटनाग्रस्त हो गया । जिनका इलाज आज तक चलते के बाद भी वे स्वस्थ नही हो पाए है। कलेक्टर ने शिकायत के बाद प्रधानमंत्री सड़क योजना के अधिकारियो की इसमे कार्यवाही के निर्देश दिए थे। लेकिन विभागीय अधिकारियो ने कलेक्टर के निर्देश को किनारे रखते सड़क में बीटी कार्य पूर्ण होने, सड़क फर्नीचर कार्य प्रगति पर होने, सड़क का निर्माण कार्य योजना के मापदंड अनुसार गुणवत्ता के साथ किए जाने सडक मे डाले गए फील्ड क्रासिंग स्थान पर हुए सेटलमेंट का सधार कार्य ठेकेदार से कराए जाने की जानकारी देकर बारिश केबाद पूर्ण कराए जाने का हवाला दे दिया ।

आवाजाही मे परेशानी

गातापार जंगल के ग्रामीणो ने बताया कि लिमकोला के लिए एक मात्र पहुँच मार्ग होने से ग्रामीणो सहित स्वास्थ्य, शिक्षा वन विभाग के अधिकारी कर्मचारी इसी मार्ग से आनाजाना करते है बड़ी संख्या में छात्र भी गातापार जंगल आते हैं। सड़क खराब होने से बारिश के दौरान कई छोटी मोटी दुर्घटनाएं सामने आ चुकी है। लेकिन अब बारिश का हवाला देकर कार्यवाही रोक दी गई है। सड़क निर्माण और मरम्मत कार्य नहीं होने पर ग्रामीण अब आंदोलन की तैयारी में जूटे है ।

सीएनआई न्यूज़ खैरागढ़ से सोमेश कुमार की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *