सुखी वैवाहिक जीवन की कामना के लिए नवदंपत्ति ने लिया भगवान भोलेनाथ का आशीर्वाद

सुखी वैवाहिक जीवन की कामना के लिए नवदंपत्ति ने लिया भगवान भोलेनाथ का आशीर्वाद
सी एन आइ न्यूज़-पुरुषोतम जोशी ।
रायपुर -वैवाहिक जीवन में खुशियां बनी रहे, इसके लिए
नवदंपत्ति लेते हैं। भगवान भोलेनाथ का आशीर्वाद, मान्यता है कि ऐसा करने से भगवान शिव की कृपा प्राप्त होती है और उनके आशीर्वाद से वैवाहिक जीवन में आने वाली परेशानियों का निवारण भगवान के आशीर्वाद से होता हैं ।
भगवान शिव जी को पति के रूप में प्राप्त करने के लिए माता पार्वती ने कठोर तप किया था। भगवान शिव जी ने माता पार्वती की तपस्या से प्रसन्न होकर विवाह किया था।
बुढा़पारा,माता दुर्गा मंदिर के सामने निवास कर रहे दिनेश जोशी के सुपुत्र संकेत जोशी का विवाह नुपूर के साथ हुआ, आज विवाह के बाद पहली महाशिवरात्रि के अवसर पर नवदंपत्ति ने गणेश मंदिर में स्थित भगवान भोलेनाथ मंदिर में परिवार सहित पहुंचकर मंगलमय जीवन की कामना की और आशीर्वाद लिया ।
पूजन के पश्चात नवदंपत्ति ने परिवार जनों का आशीर्वाद लिया ।

