मध्यम वर्ग व आम आदमी को बड़ी राहत:अध्यक्ष,मर्चेन्ट एशोसियन, सतीश जैन । रायपुर
मध्यम वर्ग व आम आदमी को बड़ी राहत:
अध्यक्ष,मर्चेन्ट एशोसियन, सतीश जैन । रायपुर-जीएसटी की दरों में कमी की सराहना मर्चेंट एशोसियन के अध्यक्ष सतीश जैन ने की है। उन्होंने कहा कि इससे अर्थव्यवस्था की रफ्तार बढ़ेगी, जरूरी वस्तुएं सस्ती होंगी, जिससे आम आदमी और छोटे व्यापारियों को बड़ी राहत मिलेगी। पराठा, पनीर, दूध पाउडर और 33 जीवन रक्षक दवाओं को कर मुक्त कर दिया गया है। स्वास्थ्य मेडिकल बीमा को भी कर मुक्त कर के बहुत अच्छा प्रयास किया गया है।लग्जरी वस्तुओं जैसे पान मसाला, गुटखा और शराब पर 40% जीएसटी लगाया गया है। नई कर व्यवस्था 22 सितंबर से लागू होगी। जीएसटी में कमी से औद्योगिक उत्पादन बढ़ेगा, मांग और उत्पादन बढ़ने से जीडीपी में वृद्धि होगी। दो स्लैब की कर व्यवस्था से जीएसटी का सरलीकरण होगा और जीएसटी अधिक पारदर्शी होगी।
सतीश जैन

