जिला मुख्यालय मोहला के गंधर्व सामाज के भवन मे अभियान जिला कार्यशाला का बैठक रखा गया था

0

दिनांक 23/08/2024 को जिला मुख्यालय मोहला के गंधर्व सामाज के भवन मे अभियान जिला कार्यशाला का बैठक रखा गया था जिसमें मुख्य रूप से आए अतिथि बेमेतरा विधानसभा के पूर्व विधायक अवधेश चंदेल, जिला प्रभारी कोमल जघेल जी
पूर्व विधायक पूर्व संसदीय सचिव पूर्व जिला भाजपा अध्यक्ष संजीवशाह, जिला भाजपा अध्यक्ष मदन साहू, जिलाभाजपा महामंत्री द्बय दिलीप वर्मा,नम्रता सिंह, व मंडल व जिला
पदाधिकारी कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।
इस अवसर पर पार्टी के संस्थापक, पं.दीनदयाल श्यामा प्रसाद मुखर्जी,भारतमाता की चित्र पर पूजा अर्चना कर सद्स्यता अभियान कार्यशाला की बैठक की शुरूआत की गई। बैठक को अवधेश चंदेल, कोमल जंघेल,संजीवशाह, मदन साहु ने संबोधित किया। संचालन दिलीप वर्मा व आभार प्रदर्शन नम्रता सिंह ने किया।
अतिथियो ने बताया कि संगठन पर्व
आ गया है इसलिए ऐसे सभी लोगों को पार्टी से जोड़ने के लिए कार्यकर्ता जुटें।
जिले में सदस्यता अभियान को एक चुनौती के रूप में लिया गया है क्यो कि नवीन जिले मे पहली बार सदस्यता अभियान है।पिछली बार से अधिक सदस्य बनाकर हम अपना पिछला रिकॉर्ड ठीक से सुधार करेगे।विधानसभा चुनाव और लोकसभा चुनाव में हमारा परिणाम ठीक नहीं रहा। सदस्यता अभियान हम सभी के लिये एक चुनौती है, यह अवसर हमे मिला है उसे सुधार करे। जिले के भाजपा कार्यकर्ता पार्टी के प्रति अत्यंत संगठननिष्ठ हैं, पार्टी द्वारा दिए गए हर कार्य को सफलता के साथ संपन्न करने के लिए तत्पर रहते हैं। यह कार्य हमसबको मिलजुल कर करना है।
सदस्यता अभियान की बारीकियों के बारे में कार्यकर्ताओं को समझाया और यह बताया कि सदस्यता अभियान 1 सितंबर से प्रारंभ होगा। ऑनलाइन माध्यम से सदस्यता लेने के लिए तीन प्रकार की व्यवस्था रखी गई है, पहला 8800002024 पर मिस कॉल द्वारा, दूसरा नमो ऐप और तीसरा क्यूआर कोड से प्राथमिक सदस्यता ली जा सकेगी।बताया कि सर्वप्रथम राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा 1 सितम्बर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पार्टी की सदस्यता दिलाएंगे तत्पश्चात 2 सितंबर को प्रदेश मुख्यालय रायपुर में प्रदेश भाजपा अध्यक्ष श्री किरण सिंह देव के माध्यम से प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय सदस्यता ग्रहण करेंगे और 3 सितंबर को प्रदेश के सभी जिलों में सदस्यता अभियान प्रांरभ होगा।
जिला ब्यूरो योगेन्द्र सिंगने की रिपोर्ट।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *