श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर सांकरा की प्राण प्रतिष्ठा हेतु कुंभकार महासंघ की बैठक संपन्न

0

कुंजराम यादव बसना रिपोर्टर

श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर सांकरा की प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में कुंभकार महासंघ फुलझर अंचल की एक आवश्यक बैठक सामुदायिक भवन सांकरा में संपन्न हुई। बैठक में समाज के महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की गई और मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह की तैयारियों को लेकर रूपरेखा तैयार की गई।

बैठक की अध्यक्षता महासंघ के अध्यक्ष नरेंद्र राणा ने की। उपाध्यक्ष लक्ष्मी नारायण पांडे और जलंधर राणा, महासचिव धर्मेंद्रनाथ राणा, कार्यकारिणी सदस्य फूलसाय राणा, तथा विभिन्न क्षेत्रों के सभापति एवं पदाधिकारी बैठक में उपस्थित रहे। इनमें श्रवण कुमार राणा (सभापति सांकरा), हारालाल राणा (सभापति कनकेवा), पुरुषोत्तम पांडे (सभापति गढ़फुलझर), हृदयानंद राणा (सभापति राफेल), राजेंद्र राणा (सभापति पिरदा) और अन्य पदाधिकारियों ने अपनी सक्रिय भूमिका निभाई।

मंदिर समिति के संचालक क्षिरसागर राणा ने प्राण प्रतिष्ठा समारोह की रूपरेखा प्रस्तुत की, जबकि युवा समिति के अध्यक्ष हिरतलाल राणा ने युवाओं से इस धार्मिक आयोजन में सक्रिय भागीदारी का आग्रह किया। बैठक में समाज के कोषाध्यक्ष कुमरमणी राणा, सचिव राफेल केदार राणा और संजय राणा सहित कई अन्य गणमान्य व्यक्ति भी मौजूद रहे।

इस दौरान प्राण प्रतिष्ठा के लिए समाज के सभी वर्गों को मिलकर कार्य करने और एक भव्य आयोजन सुनिश्चित करने का निर्णय लिया गया। मंदिर निर्माण कार्य को समाज के लिए एकता और समर्पण का प्रतीक मानते हुए सभी ने सहयोग का संकल्प लिया।

बैठक में उत्साह और सामाजिक समर्पण का वातावरण देखने को मिला। सभी उपस्थितों ने इस आयोजन को सफल बनाने के लिए अपने-अपने स्तर पर योगदान देने की प्रतिबद्धता व्यक्त की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed