छूरिया देशी शराब भट्टी का मेनेजर प्रशासन पर भारी।

अवैध शराब तस्करी करवानें मे
आबकारी विभाग का संरक्षण
छुरिया से राजू मंडावी की रिपोर्ट।*
छुरिया =छूरिया नगर पंचायत के अंतिम छोर पर स्थित देशी मदिरा दुकान होने के कारण शराब भट्टी में अवैध शराब तस्कर ग्रामीण क्षेत्रों से लेकर नेशनल हाईवे तक चूनिदा बड़े तस्करों को बेखौफ शराब उपलब्ध भट्ठी के सेल्समैन द्वारा कराए जाने की जानकारी प्राप्त हो रही है ये संभव भी क्यों ना हो क्योंकि एक ही स्थान पर विगत 4 वर्षों से सेल्समैन जो जमा हुआ है एक ही शराब दुकान में लंबे समय से रहने के ही कारण शराब तस्करी जोरो से बड़ा है आखिर प्रशासन व आबकारी विभाग किस बिना पर एक ही स्थान में लंबे समय तक सेल्समैन को रखें हुये है आये दिन शराब परिवहन करते हुए तस्कर तेज़ रफ़्तार चार चकिया व दों चकिया वहानो से नगर के बीचों बीच खूले आम बेधड़क रोड पार कर परिवहन करतें आयें दिन देखने को मिलता है जिंससे नगर में किसी अनहोनी होने से इन्कार नही किया जा सकता मतलब इन्हें आबकारी विभाग व पुलिस की खुली छूट कहें या प्रशासन पर भारी सेल्समेन व आबकारी विभाग बताया जाता है का एक बड़ा शराब तस्कर को भी प्रशासन के कुछ अधिकारियों का संरक्षण है तभी तो खुलेआम शराब की तस्करी करते हैं शराब तस्कर सरकार को बदनाम करने का कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं आबकारी विभाग व सेल्समैन सरकार को लाखों का राजस्व हानी पहुंच रहे हैं