खैरागढ़-रथ यात्रा पर निकले प्रभु ने दिए दर्शन उमडा हुजूम शहर में भक्तों ने खीचें रथ, पांडा दाह मे कांधे पर की परिक्रमा
 
                शहर में भक्तों ने खीचें रथ, पांडा दाह मे कांधे पर की परिक्रमा
खैरागढ़ ! रविवार को आयोजित जगन्नाथ रथयात्रा मे प्रभु जगन्नाथ ने बहन सुभद्रा और भाई बलराम के साथ भक्तों को दर्शन देने निकले! शहर में गेंद बिहारी मन्दिर से रथ यात्रा प्रारंभ हुई! शहर में प्रभु जगन्नाथ जी का रथ खीचने भक्तों मे होड़ मची रही! मंदीर से निकले प्रभु के रथ ने राज फेमली, अस्पताल चौक, ठाकुर पारा, बरेठ पारा, इतवारी बाजार, किलापारा, मुख्य मार्ग, बक्शी मार्ग, गोल बाजार, राजीव चौक होते वापस मन्दिर पहुंची! जगह जगह रथ में सवार प्रभु जगन्नाथ जी की पूजा आरती की गई! लोगों के साथ भक्तों ने प्रसाद चढाये और गजा मुंग का प्रसाद लिया! इस दौरान शहर में साप्ताहिक बाजार होने के चलते भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी! इतवारी बाजार में कई दफे जाम की स्थिति भी बनती रही! व्यवस्था बनाने में पुलिस को मशक्कत करनी पड़ी! रथ यात्रा के शहर भ्रमण के दौरान भी पुरे रूट में सुरक्षा और यातायात सामान्य रखने 1पुलिस जवान तैनात किये गए थे! रथ यात्रा पर शहर में मेले का माहौल रहा इतवारी बाजार सहित कई जगहो पर जमकर दुकानें सजी! शहर सहित ग्रामीण क्षेत्रों से भी बड़ी संख्या में भक्त प्रभु के दर्शन के लिए शहर पहुंचे!

पांडा दाह मे कांधे पर की 1परिक्रमा
रियासत कालीन नगरी पांडा दाह मे सुप्रसिद्ध जगन्नाथ मन्दिर में पूजन के बाद प्रभु जगन्नाथ जी ने भक्तों के कांधे पर मन्दिर से निकल कर मन्दिर प्रांगण मे परिक्रमा कर भक्तों को दर्शन दिए! यहाँ प्रभु के दर्शन के लिए बड़ी संख्या में भक्तों का हुजूम उमड़ा! इसके चलते वहाँ भी व्यवस्था बनाने में मशक्कत करनी पड़ी! इस बार नये नियम के चलते मन्दिर प्रांगण मे समिति सदस्यों और पुजारियों के अलावा सभी का प्रवेश रोका गया था महिलाओ का प्रवेश भी वर्जित किया गया! लेकिन मन्दिर परिसर के बाहर भक्तों का जन सैलाब दर्शन के लिए उमड़ पड़ा! प्रभु जगन्नाथ जी मन्दिर परिसर की परिक्रमा कर वापस मन्दिर पहुंचे! इस दौरान उनके साथ बहन सुभद्रा और भाई बल भद्र भी परिक्रमा मे साथ रहे! परिक्रमा के बाद यहाँ प्रसादी का वितरण किया गया! इस दौरान डोंगर गढ़ के पूर्व विधायक भूणेश्वर बघेल भी मौजूद रहे!
सीएनआई न्यूज़ खैरागढ़ से सोमेश कुमार की रिपोर्ट

 
                         
                                             
                                        