राजधानी रायपुर में श्रीराम लला मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह का उल्लास ।
राजधानी रायपुर में श्रीराम लला मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह का उल्लास । सी एन आइ न्यूज-पुरुषोत्तम जोशी। रायपुर -श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह की द्वितीय वर्षगांठ के अवसर पर राजधानी रायपुर के मंदिरों में श्रृद्धा और उल्लास के साथ विशेष आयोजन किए गए ।इस अवसर पर मंदिरों को आकर्षक रुप से सजाया गया और सुबह से ही श्रृद्धालुओं की भीड़ मंदिर में भगवान श्रीराम के दर्शन करने पहुंची। इस उत्सव के दौरान शहर जगह -जगह भंडारै का आयोजन किया गया ,जिसमें बड़ी संख्या में श्रृद्धालुओं नै प्रसादी ग्रहण की,वहीं मंदिर परिसर में भजन -कीर्तन और रामनाम संकीर्तन से वातावरण भक्तिमय बना रहा।मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम के आदर्शों -सत्य -करुणा, धर्म और सेवा को अपने जीवन में अपनाने का संकल्प लिया । इस अवसर पर भक्तों ने कहा कि भगवान श्रीराम जी के आदर्श आज भी समाज और राष्ट्र के लिए मार्गदर्शक है । समूचे शहर में रामभक्ति का अद्भुत दृश्य देखने को मिला ।



