लोहड़ी दी गांव की जो घटना है पुलिस की लापरवाही के वजह से ही हुई है इसके लिए पूरा पुलिस अधीक्षक डॉक्टर अभिषेक पल्लव जिम्मेदार हैं

0

कवर्धा छत्तीसगढ़
लोहड़ी दी गांव की जो घटना है पुलिस की लापरवाही के वजह से ही हुई है इसके लिए पूरा पुलिस अधीक्षक डॉक्टर अभिषेक पल्लव जिम्मेदार हैं उन्होंने छोटी-मोटी घटना को संप्रदाय और राजनीतिक व धार्मिक रूप देने की हर कोशिश करते हैं जिससे माहौल खराब हो जाता है छोटी-छोटी जो भी घटनाएं हैं पुलिस कि लापरवाही से हुई पुलिस अगर समय रहते इस पर तत्काल कार्रवाई करती तो इस तरह की घटनानहीं होती पुलिस ने जो बर्बरता एक जानवर की तरह इंसानी लोगों को जो पीटा गया गलत है इस संबंध में पुलिस अधीक्षक डॉक्टर अभिषेक पल्लव जिम्मेदार है परिवार वाले की मांग है कि पुलिस अधीक्षक व जनता की मांग है कि पुलिस अधीक्षक डॉक्टर अभिषेक पल्लव को निलंबन की जाए पत्रकारों के भी मांग है कि अभिषेक पल्लव को निलंबन की जा यहां तत्काल हटाई जाए और कानूनी कार्रवाई उनके ऊपर की जाए पुलिस ज्वाला जोबरता की गई है मिका की मां के ऊपर और मासूम बच्ची के ऊपर नीतिका ने की मां ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को अपनी पुलिस द्वारा जो उसके ऊपर अत्याचार की किया इसकी जानकारी उसने दी
CNI NEWS कवर्धा छत्तीसगढ़ से अनवर खान की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *