अनाचार करने वाला युवक पुलिस के गिरफ्त में ।

अजय नेताम / तिल्दा नेवरा – : अनाचार करने वाला युवक पुलिस की गिरफ्त में नाबालिग पीडिता को बहला फुसलाकर बुलाया था विजयनगरम आंधप्रदेश पुलिस टीम तत्काल रवाना होकर आरोपी के चंुगल से 02 नाबालिग बालिकाओं को छुडाया
सूचनाकर्ता निवासी कोहका भाठा की दिनांक 04.05.2025 को थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज करायी कि इसकी दो नाबालिग लडकी उम्र 16 साल 06 माह तथा 08 वर्ष की दिनांक 28.04.2025 को शाम करीब 05ः30 बजे घर से नास्ता करने जा रही हूॅ कहकर निकली है । जो वापस घर नही आयी है जिसकी पता तलाश करने पर पता नही चलने की रिपोर्ट पर नाबालिग बच्चो के अपहरण की आशंका पर थाना तिल्दा नेवरा में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना पतासाजी में लिया गया। दौरान विवेचना के उक्त दोनो बालिकाओं को विजयनगरम आंध्रप्रदेश में होने की जानकारी प्राप्त होने पर तत्काल पुलिस टीम रवाना कर संदेही/आरोपी सिपाही कुमार के कब्जे से उक्त दोनो नाबालिग बालिकाओं को बरामद कर थाना लाया गया। आरोपी के विरूद्ध 87, 64(2)(एम) बीएनएस तथा पाॅक्सो एक्ट की धारा 04, 06 पृथक से जोडी जाकर आरोपी को गिरफ्तार कर ज्यूडिशियल रिमाण्ड पर माननीय न्यायालय रवाना किया गया। नाम पता आरोपी – सिपाही कुमार पिता शंभू सहनी उम्र 20 साल साकिन जौवकटिया थाना मंझोलिया जिला पश्चिम चम्पारण बिहार