राजधानी रायपुर में रेस्टोरेंट और कैफ़े को पुलिस प्रशासन के द्रवारा जल्दी बंद कराने से आम जनता, व्यापारी, पर्यटक परेशान हो रहे है

0

राजधानी रायपुर में रेस्टोरेंट और कैफ़े को पुलिस प्रशासन के द्रवारा जल्दी बंद कराने से आम जनता, व्यापारी, पर्यटक परेशान हो रहे है
अभी शासन-प्रशासन सभी रेस्टोरेंट रात ग्यारह बजे बंद करा दे रही है,
जिससे आम नागरिक भी परेशान है
साथ ही होटल और रेस्टोरेंट के मालिक भी परेशान है
यह व्यापार का नेचर डिनर का ही है और उस समय यह बंद करा दिया जायेगा तो क्या होगा
रायपुर शहर मेट्रो के तर्ज़ में अब आगे बढ़ रहा है किसी एक घटना को लेकर क्या पूरा शहर का रेस्टोरेंट बंद करा देना क्या उचित है ?
इस संबंध में एसोसियन के पदाधिकारी जल्द ही माननीय गृह मंत्री से मिल कर अपना विचार रखेगी की जिस जगह ग़लत हो रहा है आप उसे बंद कराये ना की पूरे शहर के रेस्टोरेंट को ऐसा ज्ञापन माननीय गृह मंत्री जी को दिया जाएगा
सर्वसम्मति से आज 21-2-2024 को छत्तीसगढ़ रेस्ट्रोरेंट और कैफ़े एसोसियन के द्वारा मीटिंग करके यह निर्णनय लिया गया कि शासन और प्रशासन हमारी मांग पूरी करे यदि शासन प्रशासन मांग नही मानेगी तो, रायपुर शहर के सभी रेस्टोरेंट्स, कैफे को एक दिवसी बंद करने का अहवाहन करेंगे, ऐसोसिऐशन की मिटिंग मे शहर के नामी रेस्टोरेंट्स के ऑनर आऐ हुऐ थे
CNI News
Vikas kaser

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *