आज से शुरू हो रहा है, चौथा टेस्ट मैच, इंग्लैंड श्रृंखला में 2-1 से आगे ।

आज से शुरू हो रहा है, चौथा टेस्ट मैच, इंग्लैंड श्रृंखला में 2-1 से आगे । सी एन आइ न्यूज-पुरुषोत्तम जोशी। IND Vs.ING भारत और इंग्लैंड के विरुद्ध 5 टेस्ट मैच की सीरीज खेली जा रही है ।सीरीज में भारत इंग्लैंड से 2-1 से पिछड़ चुका है, इसलिए आज से शुरू होने वाला मुकाबला भारत के लिए करो या मरो वाला मुकाबला है।हार की स्थिति में इंग्लैंड सीरीज अपने नाम कर लेगा।भारतीय टीम को मैनेचेस्टर में 43 साल के सूखे को खत्म करने का मौका होगा ।इस मुकाबले में भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के खेलने की संभावना है ।