“भारतीय पेंशनर मंच” छत्तीसगढ़ प्रांत का प्रथम अधिवेशन रायपुर में संपन्न।

सी एन आइ न्यूज़ -पुरुषोत्तम जोशी ।
रायपुर- भारतीय पेंशनर्स मंच का छत्तीसगढ़ प्रांत का प्रथम अधिवेशन रविवार 2 मार्च को महाराष्ट्र मंडल भवन चौबे कालोनी रायपुर में आयोजित किया गया।
इस अवसर पर महाराष्ट्र मंडल रायपुर के अध्यक्ष अजय काले मुख्य अतिथि के आसंदी से संबोधित करते हुए कहा कि आप सब नौकरी से रिटायर हुए है लेकिन टायर्ड नहीं होना है अब अपना समय परिवार के साथ समाज सेवा के लिए देने वक्त है। नौकरी के कारण जिस काम को करने से वंचित रह गए उस काम को भी पूरा करिए। मन से इस विचार को त्याग दीजिए कि काम बहुत कर लिए अब आराम करना है तो जीवन जीना बहुत कठिन हो जायेगा। अपना रूटीन पहले की तरह बना कर रखे और जीवन का आनंद उठाए ।
राष्ट्रीय अध्यक्ष बी एस यादव नई दिल्ली ने अधिवेशन की अध्यक्षता करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ ने भारतीय पेंशनर मंच के संगठनात्मक विकास यात्रा में बहुत सहयोग किया है और आज भी जारी है , इसे पेंशनर के हित में निरंतर बनाए रखने का आव्हान किया। उन्होंने मंच के निर्माण के संबंध में विस्तार से जानकारी दिया। उन्होंने देश के पेंशनरों के हित में काम करने हेतु प्रेरित किया।
अधिवेशन में विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित प्रदेश के प्रमुख कर्मचारी नेता भारतीय राज्य पेंशनर्स महासंघ के राष्ट्रीय महामंत्री वीरेन्द्र नामदेव ने छत्तीसगढ़ प्रदेश रायपुर के राजधानी में आयोजित इस प्रथम अधिवेशन के लिए आयोजकों की सराहना करते हुए देश में पेंशनर संगठन की अंग्रेज काल से अब तक के इतिहास का वर्णन किया। उन्होंने राष्ट्रवादी विचार धारा के साथ संगठन के निर्माण पर खुशी जाहिर किया।
भारत माता के चित्र पर माल्यार्पण दीप प्रज्वलन के साथ प्रात: 11 बजे से अधिवेशन की शुरुआत हुई । रायपुर में आयोजित इस प्रथम अधिवेशन की अध्यक्षता वी एस यादव, संस्थापक एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष भारतीय पेंशनर्स मंच ने की । मुख्य अतिथि अजय मधुकर काले, अध्यक्ष महाराष्ट्र मंडल रायपर तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में भारतीय राज्य पेंशनर्स महासंघ के राष्ट्रीय महामंत्री वीरेन्द्र नामदेव उपस्थिति रहे।अधिवेशन में प्रथम सत्र में प्रदेश अध्यक्ष पी के लहरे ने स्वागत भाषण दिया।अधिवेशन के प्रथम सत्र मेंअतिथियों द्वारा उद्बोधन कर मार्गदर्शन दिया गया। तदोपरांत अधिवेशन के द्वितीय सत्र में संगठनात्मक और पेंशनरों के समस्याओं पर चर्चा की गई । अंत में छत्तीसगढ़ प्रांत के प्रांतीय निकाय के लिए दायित्ववान पदाधिकारियों का चयन कर उन्हें जिम्मेदारी दी गई। जिसमें पी के लहरे को भारतीय पेंशनर मंच छत्तीसगढ़ प्रांत का प्रदेश प्रमुख, संजय किरवई को प्रांत समन्वयक (सचिव) तथा एस एन प्रधान को कोषाध्यक्ष नियुक्त किया गया।आभार प्रदर्शन के बाद कार्यक्रम का समापन हुआ। कार्यकम में विकास शर्मा,एफ एल पटेल, मलकीत सिंह, बी एल गंगबेर , बी के हिरवानी तथा वाई आर सिंन्हा सक्रिय योगदान रहा।
इस अवसर पर दिवंगत बी एन विश्वकर्मा, जे पी राय तथा एस के सोनी को आदर सहित श्रद्धा सुमन अर्पित कर संगठन में उनके किए गए कार्य की सराहना की गई।