कर्मप्रथम चैरिटेबल फाउंडेशन का प्रथम स्थापना दिवस कार्यक्रम संपन्न ।
कर्मप्रथम चैरिटेबल फाउंडेशन का प्रथम स्थापना दिवस कार्यक्रम संपन्न । सी एन आई न्यूज-पुरुषोत्तम जोशी। रायपुर- कर्मप्रथम चैरिटेबल फाउंडेशन का प्रथम स्थापना दिवस आयोजन बड़ी गरिमा और उत्साह के साथ संपन्न हुआ ,मुख्य अतिथि पद्मश्री सम्मानित श्रीमती उषा बारले जी रही,जिनकी उपस्थिति ने समारोह की शोभा और बढा़ दी।कार्यक्रम में श्री रविंद्र सिंह, श्री धर्मेंद्र सिंह भदोरिया, श्रीमती रचना तिवारी सहित छत्तीसगढ़ के विभिन्न क्षेत्रों में कार्य करने वाले सम्मानित व्यक्तियों को मंच से सम्मानित किया गया ,सामाजिक सेवा, शिक्षा, कला,संस्कृति और जनकल्याण में उल्लेखनीय योगदान देने वाले विभूतियों को प्रशस्ति पत्र व सम्मान प्रतीक प्रदान किए गए। संस्था के सीएमडी चैयरमैन डां.बद्री प्रसाद गुप्ता ने बताया की संस्था के श्री योगेन्द्र, ऋषभ जैन ,भावना जी, प्रियंका जी अवधेश जी,अशोक कुमार जी एवं पूरी टीम मानव सेवा में अपना अमूल्य समय योगदान देकर कार्यक्रम को सफल बनाया । चैरिटेबल फाउंडेशन स्वास्थ्य, शिक्षा,महिला सशक्तिकरण ,पर्यावरण ,कमजोर वर्गो के उत्थान को लक्ष्य बनाकर अपने उदैश्य की ओर अग्रसर है,भविष्य में इसी दिशा में नई योजनाओं के साथ समाज हित में योगदान देती रहेगी। मुख्य अतिथि श्रीमती उषा बारले ने फाउंडेशन के कार्यों की सराहना करते हुए कहा की समाज बदलने की शुरुआत सेवा भाव से होती है । कार्यक्रम कि शुरुआत दिप प्रज्ज्वलित कर हुई। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक, सामाजिक कार्यकर्ता, एवं संस्था से जुड़े सदस्य उपस्थित रहे।

