उल्लास से मनाया गया ईद का त्यौहार, रमजान के महीने में रोजे रखने से आत्मा पवित्र होती हैसी

,उल्लास से मनाया गया ईद का त्यौहार, रमजान के महीने में रोजे रखने से आत्मा पवित्र होती है
सी एन आइ न्यूज़-पुरुषोतम जोशी ।
रायपुर -इस्लामिक कैलेंडर हिजरी के मुताबिक, एक महीना २९ या ३० दिन का होता है 10 वें शव्वाल महीने पहले दिन ईद का त्यौहार मनाया जाता है।
देश भर सहित राजधानी रायपुर में मुसलमान भाईयों द्वारा ईद का त्यौहार मनाया गया ।इस पूरे माह मुस्लिम भाई पूरे परिवार के साथ रोजे (उपवास) रखकर खुदा की इबादत करते हैं ।
सब मिल जुलकर अल्लाह (ईश्वर) को शुक्रिया अदा करते हैं ,कि उसने उन्हें जीवन दिया और रोजे रखने की शक्ति दी।
रोजों के बाद दिखाई देने वाले प्रथम चांद जो ईद का चाँद 🌙कहलाता है। इसे देखकर 11 अप्रैल को ईद का त्यौहार मनाया गया ।ईदगाह में नमाज अदा करने के बाद एक दूसरे से गले मिलकर मुबारक वाद दी।
