डॉ.मीना मेश्राम के अर्द्ध वर्षीकी पूर्ण कर सेवा निवृत होने पर विदाई समारोह का आयोजन।

बलौदाबाजार जिला के सिमगा में आज राजीव गाँधी शासकीय महाविद्यालय सिमगा में डॉ मीना मेश्राम( सहायक प्राध्यापक राजनीति विज्ञान एवं पूर्व प्राचार्या)के अर्द्ध वर्षीकी पूर्ण कर सेवा निवृत होने पर विदाई समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमे महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. राजीव तिवारी, के द्वारा सेवा निवृत डॉ.मीना मेश्राम को श्री फल एवं साल व मोमेंटो भेंट कर उनका स्वागत किया गया,साथ ही उनके सेवा निवृत्त होने पर उनके उज्जवल भविष्य की कामनाओं सहित बधाई एवं शुभकामनायें प्रेषित किया गया।डॉ.बीरु लाल सहा. प्राध्यापक हिंदी के द्वारा भी उनके सेवा निवृत्त होने पर अपना बधाई सन्देश व्यक्त किया गया। कार्यक्रम में विक्रम साहू,द्वारा उनके प्रभारी प्राचार्य के रुप में महाविद्यालय के लिए किए गए कार्यों के लिए आभार व्यक्त किया गया। डॉ. संजोगीता तिवारी, द्वारा महाविद्यालय परिवार में एवं छात्र छात्रों के बिच डॉ मीना मेश्राम,के सरल स्वाभाव एवं व्यक्तित्व का वर्णनन किया गया। डॉ हरीश साहू, ने राजनीति विज्ञान विभाग में डॉ मीना मेश्राम के साथ अध्यापन कार्य व नवाचार सीखने पर अपने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम में छात्र छात्राओं से पोषण साहू द्वारा अपने विचार व्यक्त किया गया। आज के विदाई कार्यक्रम में महाविद्यालय परिवार से प्राचार्य डॉ राजीव तिवारी, सहायक प्राध्यापक गण डॉ बीरु लाल बारगाह,आशीष यादव, विकास रात्रे, डॉ संजोगीता तिवारी,अर्चना कुजूर,सुनीता साकेत, स्वेता एक्का, प्रिया, अतिथि प्राध्यापक डॉ.हरीश साहू, डॉ आकाश सोनी, डॉ.रणजीत टंडन, ज्योति इंदौरिया,विक्रम साहू, शेष चंद्रवंशी, टीका राम,घनश्याम चौहान,राहुल कुमार, तुमेन्द्र साहू, नरेश कुमार तथा बड़ी संख्या में महाविद्यालय के विद्यार्थी उपस्थित रहें।


CNI NEWS सिमगा से ओंकार साहू की रिपोर्ट