शासकीय प्राथमिक शाला बबरिया में मनाया गया प्रवेश उत्सव, ऐसा स्वागत किया कि बच्चे रह गए दंग

0

शासकीय प्राथमिक शाला बबरिया में मनाया गया प्रवेश उत्सव, ऐसा स्वागत किया कि बच्चे रह गए दंग
सी एन आई न्यूज शिवनी 18 जून 2024 – मध्य प्रदेश के जिलों में मंगलवार से कक्षा पहली से 12वीं तक का नया शिक्षा सत्र प्रारंभ हो गया है। इसी तारतम्य में शासकीय प्राथमिक शाला बबरिया शिवनी में प्रवेश उत्सव मनाया गया। उसके साथ ही स्कूल में कक्षा पहली से लेकर पांचवीं तक का नया शिक्षा सत्र प्रारंभ हो गया। नवीन शिक्षा सत्र 2024-25 को लेकर बच्चों के साथ ही शिक्षक भी काफी उत्साहित दिखे। स्कूल शिक्षा विभाग मध्य प्रदेश शासन द्वारा शाला स्तर पर 18 जून को आयोजित स्कूल चले हम अभियान हेतु प्रेरक के रूप में उपस्थित श्रीमती राजेश्वरी-जितेन्द्र सिंह पैरालीगल वालंटियर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जिला न्यायालय शिवनी ने सर्वप्रथम मां सरस्वती जी के तैलचित्र पर माल्यार्पण कर आरती उतारी तथा कक्षा पहली से लेकर कक्षा 5 वीं तक के विद्यार्थियों का तिलक लगाकर स्वागत किया। स्कूल पहुंचे बच्चों की आरती उतारी उनको अभिनंदन किया। बच्चों का ऐसा स्वागत हुआ कि वे दंग रह गए। प्रवेश उत्सव के अवसर पर स्कूल में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए। स्कूल की प्राचार्या श्रीमती सरोज कुशवाहा ने बताया कि इसको लेकर स्कूल बीते दिनों से तैयारी में लगा था। सत्र के प्रारंभ के साथ ही मंगलवार से कक्षाएं लगना प्रारंभ हो गईं। बच्चों को नए शिक्षण सत्र की किताबें वितरित की गई। तथा बच्चों को भोजन में पूरी सब्जी एवं खीर का वितरण किया गया। इस अवसर पर शासकीय प्राथमिक शाला बबरिया की प्राचार्या श्रीमती सरोज कुशवाहा, शिक्षिका श्रीमती अंजू बघेल, शिक्षिका श्रीमती विनीता राय तथा फ्रीलांसर जर्नलिस्ट जितेंद्र सिंह उपस्थित थे। आज प्रेरक के रूप में पहुंची श्रीमती राजेश्वरी सिंह जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जिला न्यायालय शिवनी द्वारा स्कूल स्टाफ के साथ क्षेत्र के घरों में जाकर बच्चों का अधिक से अधिक स्कूल में प्रवेश के लिए अभिभावकों को प्रेरित किया। जिला ब्यूरो छब्बी लाल कमलेशिया की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *