सगाई समारोह:सगाई समारोह विवाह की पहली रस्म होती है,जो दो परिवार के बीच मधुर रिश्ते की शुरुआत होती है।
रायपुर- सगाई समारोह दो परिवार के पारस्परिक रिश्ते की शुरुआत का मौका होता है ।इस अवसर पर दुल्हा दुल्हन अगूंठीयों का आदान-प्रदान कर नये सफर की पहली कडी़ जोड़ते हैं ।आज चि.आदर्श जोशी और सौ.कां.रिषिका ने परस्पर एक दूसरे को अगूंठी पहनाई और रस्म निभाई।और साथ ही दोनों परिवार के लोगों ने एक-दूसरे को उपहार प्रदान कर इस क्षण का आनंद लिया ।सगाई समारोह सिमरन हैरिटेज, स्टेशन रोड में संपन्न हुआ ।समारोह में दोनों पक्ष के रिश्तेदार एवं मित्र एवं स्नेही जन सम्मिलित हुए ।


