अहमदाबाद में जिला स्तरीय प्रेरणा उत्सव का आयोजन गुरुवार को पीएम श्री स्कूल जवाहर नवोदय विद्यालय अहमदाबाद में किया गया।

अहमदाबाद में जिला स्तरीय प्रेरणा उत्सव का आयोजन गुरुवार को पीएम श्री स्कूल जवाहर नवोदय विद्यालय अहमदाबाद में किया गया। जिला स्तर पर आयोजित इस कार्यक्रम में अहमदाबाद के 65 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। भारत सरकार शिक्षा विभाग के इस महत्वाकांक्षी प्रेरणा उत्सव के अंतर्गत विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास को ध्यान में रखते हुए उनकी विभिन्न योग्यताओं को उभारने का प्रयास किया गया। प्रेरणा उत्सव के अंतर्गत निबंध, कहानी लेखन, कविता, गीत, ड्राइंग आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। विषयों के साथ सामग्री की प्रासंगिकता, रचनात्मक अभिव्यक्ति आदि के अनुसार निर्णायकों द्वारा निर्णय किया गया। कार्यक्रम के अंतर्गत विभिन्न प्रतियोगिताओं में बच्चों की समझने की क्षमता का आंकलन भी किया गया। विभिन्न प्रतियोगिताओं में शिक्षकों के मार्गदर्शन में छात्र-छात्राओं ने अपनी कला का प्रदर्शन किया। कार्यक्रम के संयोजक एवं नवोदय विद्यालय अहमदाबाद गुजरात के प्राचार्य श्री रवीन्द्र कुमार दीक्षित ने प्रेरणा कार्यक्रम के महत्व पर प्रकाश डाला। कार्यकर्म का संचालन श्री मंगल मुखी वरिष्ठ शिक्षक ने किया।श्रीमती निलीक्षा डाबी,श्री प्रदीप कुमार,श्री हाफिज कादरी ,मयूरी राठौड़ नवोदय विद्यालय एवं श्रीमती दीपिका पांडे,श्रीमती चीतल सोलंकी,श्री रंधावा प्रसाद केंद्रीय विद्यालय कैंट ने निर्णायक के रूप में उपस्थित हुए।



CNI news अहमदाबाद गुजरात से मनोज सिंह राजपूत की रिपोर्ट