छमाशिम के दसवीं एवं बारहवीं की बोर्ड परीक्षा 2025 में प्रवीण्य सूची में आए विद्यार्थियों का कांकेर जिला प्रशासन ने किया सम्मान

छमाशिम के दसवीं एवं बारहवीं की बोर्ड परीक्षा 2025 में प्रवीण्य सूची में आए विद्यार्थियों का कांकेर जिला प्रशासन ने किया सम्मान
जिला प्रभारी सचिव शम्मी आबिदी ने दिए विद्यार्थियों को लैपटॉप और मिठाई
जिला कांकेर कलेक्टर श्री निलेश कुमार महादेव क्षीरसागर महोदय द्वारा जिला पंचायत कांकेर के सभा गृह में आयोजित एक सम्मान समारोह में जिला कांकेर के प्रभारी सचिव शम्मी आबिदी( भूतपूर्व कलेक्टर कांकेर) ने छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल रायपुर द्वारा आयोजित 10वीं एवं 12वीं के बोर्ड परीक्षा 2025 में जिला कांकेर से प्रवीण्य ने सूची में आए विद्यार्थियों एवं उनके अभिभावक एवं शाला के प्राचार्य को सम्मानित किया। प्रवीण्य सूची के सभी विद्यार्थियों को एक-एक लैपटॉप प्रशस्ति पत्र तथा मिठाई प्रदान किया गया जबकि संबंधित शाला के प्राचार्य को शील्ड प्रदान कर जिला प्रभारी सचिव शम्मी आबिदी सम्मानित किया तथा विद्यार्थियों को प्रोत्साहित कर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
सम्मान समारोह में उपस्थित जिला शिक्षा अधिकारी कांकेर श्री अशोक कुमार पटेल ने बताया की कि आगामी दिनों में में उत्कृष्ट विद्यार्थियों को हवाई हवाई यात्रा का अनुभव भी दिया जाएगा, विद्यालय में अगर कुछ कमियां रहे तो उन्हें आगामी सत्र में दूर किया जाएगा ताकि और भी बच्चे इस उपलब्धि को हासिल कर सके। सभा को कांकेर कलेक्टर श्री निलेश कुमार महादेव क्षीरसागर एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत कांकेर श्री हरीश कुमार मांडवी ने भी संबोधित किया। इस आयोजन ने यह सिद्ध कर दिया कि अगर प्रशासन शिक्षक और अभिभावक मिलकर विद्यार्थियों का मार्गदर्शन और प्रोत्साहन करें तो कोई भी लक्ष्य असंभव नहीं है।
दसवीं एवं बारहवीं की बोर्ड परीक्षा 2025 में प्रवीण्य सूची में इस बार कांकेर के विद्यार्थियों का दबदबा रहा बोर्ड परीक्षा में 12वीं कक्षा में अखिल सेन (98.20%शाउमावि कोदागावँ) और दसवीं कक्षा में इशिका बाला( 99.16%शाउमावि गोण्डाहुर) ने राज्य स्तरीय टॉप 10 में प्रथम स्थान बनाकर जिले को गौरांवित किया। इसके अतिरिक्त दसवीं के प्रवीण्य चौथा स्थान हासिल करने वाले शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला हांकेर के जीवन समाद्दर(98.67%), तथा प्रवीण ने सूची में विभिन्न स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थी प्रयास आवासीय विद्यालय कांकेर से जतिन कुमार, सेजेस हरनगढ़ से धीरज बर्मन, प्रयास आवासीय विद्यालय कांकेर से डेविड गावडे शाउमावि बैकुंठपुर से नयन मंडल ने भी पूरे छत्तीसगढ़ में जिला कांकेर का नाम रोशन किया। इस कार्यक्रम में ब्लॉक कोयलीबेड़ा से शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला गोण्डाहुर के प्राचार्य श्री अरुण कुमार कीर्तनिया, शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला हांकेर के प्राचार्य श्री गोपाल चंद्र दास, शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला बैकुंठपुर के प्राचार्य श्री भोला प्रसाद ठाकुर को भी शील्ड प्रदान कर शम्मी आबिदी ने सम्मानित किया ।



पखांजूर/कांकेर से CNI NEWS शंकर सरकार की रिपोर्ट। मो-6268535584