छत्तीसगढ़ के महान हास्य कवि डां.सुरेन्द्र दुबे का निधन ।

छत्तीसगढ़ के महान हास्य कवि डां.सुरेन्द्र दुबे का निधन । सी एन आइ न्यूज-पुरुषोत्तम जोशी। छत्तीसगढ़ के प्रसिद्ध हास्य कवि डां. सुरेन्द्र दुबे का हार्ट अटैक से निधन हो गया है। उन्हें तबियत खराब होने पर ,,ACI में उपचार के लिए भरती किया गया था । दुर्ग के बेमेतरा में उनका जन्म 8 जनवरी 1953 को हुआ था ।वे आयुर्वेदिक चिकित्सक थे। डां.सुरेन्द्र दुबे जी को भारत सरकार द्वारा 2010 में पद्मश्री सम्मान से नवाजा गया था, वे एक शानदार व्यंग्यकार, हास्य कवि और लेखक थे।उनके इस असाधारण योगदान के लिए सदैव याद किया जाएगा।
