शासकीय जमीन पर अवैध कब्जा कर नपा अध्यक्ष और कर्मचारियों को गाली देना दंपति को पड़ा भारी हुआ जेल

0

रिपोर्टर रोहित वर्मा
लोकेशन खरोरा

शासकीय जमीन पर अवैध कब्जा कर नपा अध्यक्ष और कर्मचारियों को गाली देना दंपति को पड़ा भारी हुआ जेल

*राजस्व कर्मचारियों को भी नहीं बख्शा किया अपशब्दों का बौछार **

खरोरा ;-
नगर पंचायत खरोरा के पार्षदो द्वारा नगर में अवैध अतिक्रमण पर लगातार कार्यवाही कर रहे और लोगों को समझाइश दे रहे है इसी तरह वार्ड नंबर 7 के पार्षद जयप्रकाश वर्मा को वार्डवासियों ने अपनी समस्या रखी और कहा कि गौ पालन की नाम पर वार्ड की धरसा रास्ता कच्चि सड़क पर योगेश द्विवेदी और उनकी पत्नी द्वारा जमीन पर कब्जा किया गया है जिससे आवागमन में समस्या उत्पन्न हो रही है जिसके बाद नगर पंचायत कर्मियों व जनप्रतिनिधियों द्वारा तहलसीदार को सूचना देकर इस अवैध कब्जा को हटाने के लिए निवेदन करने गए जिसके बाद दोनों पत्नी पत्नी ने जान से मारने व अपशब्दों का प्रयोग पूर्व अध्यक्ष अनिल सोनी व वर्तमान अध्यक्ष सुनीता सोनी व पार्षद को साथ ही राजस्व कर्मचारियों को भी अपशब्दों से पति पत्नी ने आहित किया जिसके बाद सभी गस्त में जाकर बुलडोजर से अवैध कब्जा को हटाया गया और उस दंपति पर रिपोर्ट दर्ज कराया गया जिस पर खरोरा थाना ने अपराध पंजीबद्ध करके
अप.क्र.299/25 धारा-221,132,329(2),296,351(2)3(5) BNS के तहत योगेश द्विवेदी पिता बनमाली राम द्विवेदी उम्र- 48 वर्ष पता – वार्ड क्र.07 अंकुर हास्पिटल के पीछे खरोरा थाना खरोरा जिला-रायपुर
(02)श्रीमती गिरीजा द्विवेदी पति योगेश द्विवेदी उम्र- 43 वर्ष पता – वार्ड क्र.07 अंकुर हास्पिटल के पीछे खरोरा थाना खरोरा जिला-रायपुर को आज दिनांक 02/06/25 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर माननीय न्यायालय रवाना किया गया

वहीं इस मामले में पार्षद जयप्रकाश वर्मा ने कहा कि मैं योगी आदित्यनाथ को अपना मार्गदर्शक मानता हूं अवैध कार्य के ऊपर कार्यवाही लगातार होती रहेगी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *