कलेक्टर ने संवेदनशीलता पूर्वक जनदर्शन में जनसामान्य की समस्याएं एवं शिकायतें सुनी
– कलेक्टर ने जनसामान्य की समस्याओं का समय-सीमा में निराकरण करने संबंधित अधिकारियों को दिए निर्देश
राजनांदगांव 13 अगस्त 2024। कलेक्टर श्री संजय अग्रवाल ने आज मंगलवार को जिला कार्यालय में आयोजित साप्ताहिक जनदर्शन में पहुंचे ग्रामीणों एवं जनसामान्य से मुलाकात कर उनकी समस्याएं एवं शिकायतें संवेदनशीलता पूर्वक सुनी। जिले के ग्रामीणजन और नागरिकों ने जनदर्शन में अपनी समस्याओं को सीधे कलेक्टर के समक्ष रखा। कलेक्टर श्री अग्रवाल ने जनदर्शन में प्राप्त सभी आवेदनों को प्राथमिकता के साथ समय-सीमा में निराकरण करने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं। कलेक्टर श्री अग्रवाल ने अधिकारियों को जनदर्शन में शासन की योजनाओं से संबंधित प्राप्त आवेदनों का त्वरित निराकरण करते हुए हितग्राहियों को लाभान्वित करने के निर्देश दिए।
जनदर्शन में राजनांदगांव विकासखंड के ग्राम बुंदेली खुर्द के रामनाथ साहू ने श्रमकार्ड नवीनीकरण के लिए आवेदन किया। कलेक्टर ने इस आवेदन पर संज्ञान लेते हुए श्रम अधिकारी को निराकरण के लिए निर्देशित किया। डोंगरगांव विकासखंड के ग्राम कटली निवासी दिव्यांग श्री मनोज कुमार यदु, डोंगरगांव विकासखंड के ग्राम तेन्दुनाला निवासी लोमिन बाई साहू ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास स्वीकृति के लिए आवेदन किया। घुमका तहसील के ग्राम मुरमुंदा के किसान श्री रमेशर यादव ने रकबा संशोधन के लिए आवेदन किया। पोस्ट मैट्रिक छात्रावास नंदई चौक के विद्यार्थियों ने छात्रावास में आ रही समस्याओं के संबंध में आवेदन किया। कुमरदा तहसील के ग्राम खुर्सीटिकुल के किसान श्रीमती बारोबाई ने नक्शा बंटाकन के लिए आवेदन किया। इसी तरह जनदर्शन में प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना की राशि दिलाने, विद्युत कनेक्शन, आवासीय भूमि पट्टा का नामांतरण, महतारी वंदन योजना से लाभान्वित करने, खसरा एवं रकबा संशोधन, नक्शा बंटाकन, नकल उपलब्ध कराने, विभिन्न शासकीय योजनाओं से लाभ दिलाने जैसे आवेदन प्राप्त हुए। कलेक्टर श्री अग्रवाल ने जनदर्शन में प्राप्त आवेदनों का प्राथमिकता के साथ समय-सीमा में निराकरण करने के लिए निर्देश दिए। इस अवसर पर वनमंडलाधिकारी श्री आयुष जैन, अपर कलेक्टर श्री सीएल मारकण्डेय, अपर कलेक्टर श्रीमती इंदिरा नवीन प्रताप सिंह तोमर, नगर निगम आयुक्त श्री अभिषेक गुप्ता, संयुक्त कलेक्टर श्री खेमलाल वर्मा, एसडीएम राजनांदगांव श्री अतुल विश्वकर्मा, एसडीएम डोंगरगढ़ श्री मनोज मरकाम, एसडीएम डोंगरगांव श्री श्रीकांत कोर्राम सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।