डोंगरगांव भोथीपारकला स्कूल में पांचवीं के बच्चों को विदाई दी गई

डोंगरगांव भोथीपारकला स्कूल में पांचवीं के बच्चों को विदाई दी गई
शासकीय प्राथमिक शाला भोथीपारकला संकुल हरदी में संस्था के बच्चों द्वारा पांचवी के विद्यार्थियों को विदाई दी गई ।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वरिष्ठ नागरिक जीवनलाल साहू थे एवं अध्यक्षता रूप दास साहू अध्यक्ष, शाला प्रबंधन एवं विकास समिति ने की। विशिष्ट अतिथि के रूप में लोक कलाकार एवं सांस्कृतिक संस्था धरती के सिंगार भोथीपारकला के संचालक महेश्वर प्रसाद साहू , शाला प्रबंधन एवं विकास समिति के सदस्य एवं वरिष्ठ नागरिक चेतन दास साहू मोहित साहू , श्रीमती प्रीति साहू, श्रीमती ममता साहू , श्रीमती चंपा साहू और चौधरी जी कीउपस्थित रही । संस्था के प्रधान पाठक गजाधर साहू ने अतिथियों का स्वागत किया और बच्चों को संबोधित कर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। संस्था के बच्चों ने पांचवी के विद्यार्थियों को पेन और गुलदस्ता भेंट कर सम्मानित किया। पांचवी के बच्चों ने संस्था को भारत माता की फोटो भेंट किया। बच्चों को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि जीवनलाल साहू ने कहा कि जीवन में आगे बढ़ाने के लिए नियमित रूप से पढ़ाई करना बहुत जरूरी है। जो मेहनत करता है वही आगे बढ़ता है। हमको चाहिए की पढ़ाई जीवन में अनुशासित रहकर सही ढंग से पढ़ाई करें तो भविष्य उज्जवल होगा।कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे रूप दास साहू ने कहा कि विद्यार्थी जीवन एक सुनहरा अवसर होता है। इस अवस्था में हम मेहनत ,लगन से काम करेंगे तो भविष्य उज्जवल होगा ।बच्चों को चाहिए कि वह शिक्षकों, माता माता-पिता और बड़े बुजुर्गो का सम्मान करें। अपना व्यवहार को अच्छा रखें। विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित लोक कलाकार महेश्वर प्रसाद साहू ने कहा कि यदि व्यक्ति में लगन और आत्मविश्वास हो तो वह अवश्य आगे बढ़ता है और कहा भी गया है कि कोशिश करने वालों की हार नहीं होती ।असफलता से हमें नहीं घबराना चाहिए और जीवन में पुनः प्रयास कर सफलता की सीढ़ी की ओर चढ़ना चाहिए। इस अवसर पर वरिष्ठ नागरिक चेतन दास साहू ,मोहित साहू प्रीति साहू, ममता साहू चंपा साहू, संगीता साहू, लगती साहू की उपस्थिति रही। कार्यक्रम के दौरान बच्चों ने गीत ,कविता की प्रस्तुति दी।कार्यक्रम का संचालन शिक्षक ओमप्रकाश साहू ने किया।
सी एन आई न्यूज़ डोंगरगांव से संतोष सहारे की रिपोर्ट