मुख्य सचिव ने निर्वाचन सम्बन्धी कलेक्टरों की ली वर्चुअल बैठक
भू-अर्जन के लंबित मामले जल्द निपटाएं- मुख्य सचिव
ग्रामीण स्वच्छ भारत अभियान के कार्यो पर दिए निर्देश
खैरागढ़, 29 अगस्त 2023/ राज्य के मुख्य सचिव श्री अमिताभ जैन ने राज्य के आला अफ़सरों और कलेक्टर्स की वर्चुअल बैठक लेकर आवश्यक निर्देश दिये। बैठक में चुनावी तैयारियों की जानकारी, अवैध खनन/परिवहन के विरुद्ध कार्रवाई, प्रधानमंत्री आवास योजना, स्वच्छ भारत मिशन और सड़क निर्माण आदि पर चर्चा कर निर्देशित किये। बैठक में क्लेक्टर गोपाल वर्मा उपस्थित थे।
भू-अर्जन के लंबित मामले जल्द निपटाएं- मुख्य सचिव
वीडियो कांफ्रेसिंग में मुख्य सचिव श्री अमिताभ जैन ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि भू-अर्जन के जितने भी लंबित मामले हैं, उनका जल्द निराकरण करें। उन्होंने यह भी कहा कि सड़क सहित अन्य मामले जिसमें किसी प्रकार की कठिनाई हो, भू-अर्जन के मामले को लेकर हैं. उनका निराकरण करें। बैठक में आगामी विधानसभा की चुनावी तैयारियों पर जानकारी लेकर विशेष निर्देश दिए। इसके साथ अवैध खनन/परिवहन के विरुद्ध कार्रवाई, प्रधानमंत्री आवास योजना आदि पर विस्तृत चर्चा हुई।
स्वच्छ भारत अभियान (ग्रामीण) के कार्यो पर दिए निर्देश
मुख्य सचिव श्री अमिताभ जैन ने जिला कलेक्टरों को निर्देशित किया कि स्वच्छ भारत मिशन के निर्धारित लक्ष्यों को पूर्ण करे। मुख्य सचिव ने कहा कि कलेक्टर अपनी टीम तैयार कर जिले में मॉनिटरिंगकरने के निर्देश दिये। स्वच्छ भारत मिशन में प्रदेश के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में अच्छा कार्य हुआ है। उक्त बैठक में अपर कलेक्टर डी एस राजपूत, संयुक्त कलेक्टर नेहा कपूर, जिला पंचायत नोडल दिलीप कुर्रे सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
सीएनआई न्यूज़ खैरागढ़ से सोमेश कुमार की रिपोर्ट