मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष माननीय डॉ0 रमन सिंह द्वारा ध्वजारोहन कर सलामी ली गई।

0

राजनांदगांव

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर  पुलिस प्रशिक्षण विद्यालय (पीटीएस) राजनांदगांव में मुख्य ध्वजारोहन समारोह का आयोजन किया गया।

मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष माननीय डॉ0 रमन सिंह द्वारा ध्वजारोहन कर सलामी ली गई।

पुलिस विभाग के अधिकारी/कर्मचारियों को उत्कृट कार्य करने के फलस्वरूप माननीय डॉ0 रमन सिंह द्वारा प्रशस्ति पत्र व स्मृति चिन्ह भेंट कर पुरस्कृत की गई।

इस अवसर पर पुलिस महानिरीक्षक राजनांदगांव रेंज श्री अभिषेक शांडिल्य (भा.पु.से.), जिले के कलेक्टर श्री डॉ0 सर्वेश्वर नरेन्द्र भुरे, पुलिस अधीक्षक श्री मोहित गर्ग व पुलिस अधिकारीगण एवं जनप्रतिनिधिगण उपस्थित रहें

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पुलिस प्रशिक्षण विद्यालय (पीटीएस) राजनांदगांव में मुख्य ध्वजारोहन समारोह का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष माननीय डॉ0 रमन सिंह द्वारा ध्वजारोहन कर सलामी ली गई। इस दौरान परेड़, स्कूली बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्याक्रम किया गया तत्पश्चात् माननीय मुख्य अतिथि द्वारा पुरस्कार वितरण किया गया जिसमें पुलिस विभाग के अधिकारी/कर्मचारियों को उत्कृष्ट कार्य करने के फलस्वरूप थाना डोंगरगांव प्रभारी निरीक्षक जितेन्द्र वर्मा, सायबर सेल प्रभारी निरीक्षक विनय पम्मार, प्रभारी सीसीटीएनएस प्र.आर. हिरेन्द्र साहू, थाना डोंगरगढ़ से प्र.आर. राणा प्रसन्ना, थाना बसंतपुर से प्र.आर. दीपक जायसवाल, प्रभारी डायल 112 थानसिंह, थाना बोरतलाव से प्र.आर. रोहित पडौती, डीआरजी से प्र.आर. बोदी कुरसाम, रक्षित केन्द्र से प्र.आर. संतोष नंदेश्वर, यातायात शाखा से प्र.आर.रोहित गजेन्द्र, पुलिस नियंत्रण कक्ष से प्र.आर. मिलन सिंह, थाना आजाक से म.प्रा.आर. मीना विश्वकर्मा, एसडीओपी कार्यालय डोंगरगांव से म.प्र.आर. डोमेश्वरी साहू, पुलिस चौकी तुमडीबोड़ से चंद्रकली कंवर, एसडीओपी कार्यालय डोंगरगढ़ से आर. रामनारायण साहू, आईयूसीएडब्ल्यू से म.आर. जया साहू, रीडर-1 शाखा से आर. कुलदीप यादव, पुलिस चौकी चिखली से आर. किशोर कुमार मार्बल, सायबर सेल से आर. अमित सोनी, परिवेश वर्मा, थाना कोतवाली से आर. शंकर मरकाम, यातायात शाखा से आर सुभाष रात्रे, महिला थाना से म.आर. रेणुका साहू, थाना लालबाग सेम.आर अंजना मेश्राम, पुलिस चौकी चिचोला से आर. सुनील गावड़े, थाना गैंदाटोला से आर. मोहित साहू, थाना लालबाग से आर. बर्मा प्रसाद, डीआरजी से आर. कमलेश धु्रव, रक्षित केन्द्र, डीएसएफ से आर. उपेन्द्र विश्वकर्मा को प्रशस्ति पत्र व स्मृति चिन्ह भेंट कर पुरस्कृत की गई। संपूर्ण जिले में हर्षाेउल्लास के साथ स्वतंत्रता दिवस मनाया गया।

सी एन आई न्यूज़ के लिए संतोष सहारे की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *