सीईओ ने महतारी वंदन योजना एवं पी.एम.विश्वकर्मा योजना के संबंध में सचिवों की बैठक ली।

0

लोकेशन/सिमगारिपोर्टर/ओंकार प्रसाद साहू

सीईओ ने महतारी वंदन योजना एवं पी.एम.विश्वकर्मा योजना के संबंध में सचिवों की बैठक ली।

आज सिमगा जनपद पंचायत के सभाकक्ष में सीईओ अमित दुबे ने महतारी वंदन योजना के तहत सचिवों की मैराथन बैठक ली। बैठक में ग्राम पंचायतों के सचिवों को महतारी वंदन योजना छत्तीसगढ सरकार द्वारा 01 मार्च 2024 से लागू किया जा रहा है जिसके संबंध में ग्राम पंचायतों के सचिवों का प्रशिक्षण आयोजित किया गया। जिसमें सर्वप्रथम महतारी वंदन योजना के संबंध में पात्रता के श्रेणी में आने वाले महिलाओं की जानकारी दिया गया जिसमें सर्वप्रथम आयु सीमा 01 जनवरी 2024 को आयु 21 वर्ष होना अनिवार्य है एवं उच्चतम आयु को कोई बंधन नही है, इसी प्रकार महिला छत्तीसगढ की मूल निवासी हो तथा विवाहित हो। अपात्रता की श्रेणी में शासकीय अधिकारी एवं कर्मचारी जो प्रथम श्रेणी/द्वितीय श्रेणी/तृतीय श्रेणी एवं संविदा कर्मचारी के परिवार के साथ साथ आयकर दाता के परिवार के महिलाओं को इस योजना का लाभ नही मिलेगा साथ ही साथ लोकसभा एवं विधानसभा के सदस्यों के साथ साथ राज्य सरकार के बोर्ड निगम मंडल के वर्तमान एवं पूर्व अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष के परिवार के महिलाओं को इस पात्रता नही होगी। छत्तीसगढ़ शासन के इस योजना के तहत प्रत्येक पात्र महिला को 1 हजार रूपए प्रतिमाह के मान से राशि का भुगतान आवेदिका के आधार लिंक डीबीटी आधारित बैंक खाते में किया जावेगा।
ऐसी महिलाएं जिनकों राज्य सरकार एवं केन्द्र सरकार की सामाजिक सहायता कार्यक्रम के तहत पेंशन योजना में 1 हजार रूपए से कम प्राप्त हो रही है, उन्हे शेष राशि इस योजना के तहत प्राप्त होगी। महतारी वंदन योजना के अंतर्गत ग्राम पंचायत के आंगनबाडी कार्यकर्ता एवं ग्राम पंचायत सचिवों के लागिन आईडी से आवेदन ऑनलाईन भरा जावेगा, जिसके संबंध में उपस्थित सचिवों को प्रशिक्षण में अवगत कराया गया कि ग्राम पंचायत के पात्र महिलाओं का आवेदन गंभीरता पूर्वक परीक्षण कर ग्राम पंचायत में पंजीयन रजिस्टर संधारित करते हुए पंजीयन रजिस्टर में दर्ज किया जावें एवं प्रतिदिन प्राप्त आवेदनों का ऑनलाईन दर्ज करने हेतु प्रशिक्षण में अवगत कराया गया। आवेदन प्रक्रिया के संबंध में निर्देशित किया गया कि आवेदन पत्र भरने की सम्पूर्ण प्रक्रिया निःशुल्क होगी। आवेदन पत्र ग्राम पंचायत कार्यालय संबंधित ग्राम पंचायत के वार्ड एवं आंगनबाडी केन्द्र में आवेदन पत्र भरने हेतु ग्राम पंचायत क्षेत्रों में व्यापक रूप से प्रचार प्रसार करने हेतु उपस्थित सचिवों को ग्राम के कोटवारों से मुनादी कराने हेतु ग्राम पंचायत सचिवों को निर्देशित किया गया। इस बैठक में विशेष रूप से श्रेष्ठ सम्भरकर महिला एवं बाल विकास विभाग परियोजना अधिकारी, मुरलीकांत यदु एसबीएम बीसी, एस.के.गेण्डरे डीईओ, हरिश्चन्द्र साहू करारोपण अधिकारी एवं विरेन्द्र कुमार वर्मा कम्प्यूटर ऑपरेटर उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *