स्कूल ग्राम कुथुर का मामला
शिक्षा की हद सरकारी स्कूल में इतनी गिर चुकी है

केवल हेडमास्टर से चलता है स्कूल ग्राम कुथुर का मामला
शिक्षा की हद सरकारी स्कूल में इतनी गिर चुकी है क़ि समय पर शिक्षक नहीं पहुंचते , सरकारी स्कूल के बच्चे को अपना नाम तक लिखना नहीं आता राष्ट्रगान भी पूरा नहीं बोल पाते हमने हेडमास्टर से बात की तो उन्होंने बताया कि सभी शिक्षक आते है लेकिन आज किसी कारण नहीं आ पाए है हमने बच्चे से ब्लैकबोर्ड में नाम लिखवाने की कोशिस लेकिन बहुत कम बच्चो ने ही लिख पाया पूरा मामला ग्राम कुथुर के शासकीय प्राथमिक शाला का है
वही माध्यमिक शाला में भी ६वी के बच्चों हो हिंदी अंग्रेजी का पुस्तक तक पढ़ना नहीं आता
विक्रम कुमार सूर्यवंशी की रिपोर्ट