ग्राम हथबंद में आज 18 दिसंबर को गुरुघासी दास की जन्म जयंती बड़े धूम-धाम से मनाई गई
ग्राम हथबंद में आज 18 दिसंबर को गुरुघासी दास की जन्म जयंती बड़े धूम-धाम से मनाई गई
यह जयंती प्रतिवर्ष अनुसार इस बार भी बड़े उत्साह के साथ मनाया गया बाबा जी के जयंती पर पालो चढ़ाया गया पूजा एक महत्वपूर्ण अनुष्ठान है। इस दिन, भक्तगण बाबा जी की पूजा-अर्चना किया और उनके जीवन और शिक्षाओं को याद किए पूजा के दौरान, भक्तगण बाबा जी को फूल, फल, और अन्य चीजें चढ़ाए इसके अलावा, विशेष पूजा और आरती भी की गई बाबा जी की जयंती पर पालो चढ़ाया गया पूजा एक महत्वपूर्ण आयोजन है, जिसमें बड़ी संख्या में भक्तगण भाग लेते हैं
गुरुघासी दास का जन्म 18 दिसंबर 1756 को छत्तीसगढ़ के रायपुर जिले में गिरौद नामक ग्राम में हुआ था। उनके पिता का नाम मंहगू दास तथा माता का नाम अमरौतिन था और उनकी धर्मपत्नी का सफुरा था ¹।
गुरुघासी दास ने समाज में एकता, भाईचारे, तथा समरसता का संदेश दिया। उन्होंने सत्य की आराधना की और समाज में नई जागृति पैदा की
इस जयंती के अवसर पर, ग्राम हथबंद में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं। इनमें भजन, कीर्तन, तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम शामिल हैं
गुरुघासी दास की जयंती के अवसर पर, उनके अनुयायी उनकी शिक्षाओं को याद करते हैं और उनके बताए मार्ग पर चलते हैं इस प्रकार, ग्राम हथबंद में गुरुघासी दास की जयंती बड़े धूम-धाम से मनाई जा रही है और यह जयंती समाज में एकता और भाईचारे का संदेश दे रही है इस अवसर पर मूलचंद टंडन , सरपंच प्रतिनिधी संजय वर्मा जी,रमेश कोठारी जी, रतन बंजारे जी,चोवा राम बघेल, रेशमलाल महिलांगे,भरत चतुरे,दुलेश्वर अनंत कुमार कोसले,गैंदराम कोसले, नरेंद्र अनंत,थे राकेश ,ठकेश,चतुरे प्रकाश पाल, शंकर ध्रुव, धन्ना निषाद, कृष्ण कुमार निषाद,जितेन्द्र यादव,वा समस्त ग्रामवासी उपस्थित थे
सिमगा से ओंकार साहू की रिपोर्ट