छत्तीसगढ़िया वाणिज्य एवं उद्योग महासंघ के वार्षिक कार्यक्रम 23सितंबर 2023 को दीनदयाल आडोटोरियम रायपुर NIT के सामने मे दोपहर 1 बजे से रखा गया
मिली जानकारी के अनुसार से छत्तीसगढ़िया वाणिज्य एवं उद्योग महासंघ के वार्षिक कार्यक्रम 23सितंबर 2023 को दीनदयाल आडोटोरियम रायपुर NIT के सामने मे दोपहर 1 बजे से रखा गया है जिसमे हमारे प्रदेश के मुखिया मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जी मुख्य अतिथी के रूप मे शामिल होकर छत्तीसगढ़िया वाणिज्य एवं उद्योग महासंघ के व्यापारियो को संबोधित करेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्ष श्री शेखर वर्मा जी करेंगे जिन्होने जानकारी दी कि महासंघ का उद्देश्य छत्तीसगढ मे छत्तीसगढिया भाईयो बहनो महिलाओ पुरूष व्यापारीयो को आगे बढाना है, और व्यापार मे आ रही परेशानी मे उनको सही रास्ता दिखाना, जी एस टी, व्यापार लोन, लाइसेंस, शासन प्रशासन की योजना की जानकारी और उनसे कैसे लाभ ले,ऐक्सपोर्ट- इपोर्ट जैसे कार्य को कैसे करे इसकी जानकारी अपने सदस्यो को प्रशिक्षण के माध्यम से समझाया जाता है छत्तीसगढ के सभी व्यापारीयो को एकजूट करके एकदूसरे से कनेक्ट करके व्यापार को वृहन्त( विशाल) बनाना छ्त्तीगढ़ के लगभग सभी जिलो मे जिलाअध्यक्ष के माध्यम से दूरस्त अंचल बस्तर सुकमा जगदलपुर जैसे छोटे व्यवसायियो को भी अपने साथ जोड़कर उन्हें सहयोग करना है जब तक छोटे व्यवसायी आर्थिक रूप से मजबूत नहीं होंगे,
तब तक हमारा राज्य का सही मायने में विकास नहीं हो सकता, महासंघ महज डेढ़ साल में 1लाख से ज्यादा व्यवसायियो को साथ में जोड़कर दृढ़ संकल्प और मजबूत इरादे से आगे बढ रहा है कार्यकार्णीय के सभी सदस्य दिनरात पूरी मेहनत लगन और ईमानदारी के साथ काम कर रहे है छत्तीसगढ़ के संघर्षशील व्यवसायियों की दिशा व दशा को बदलने के लिए पहली बार किसी संगठन ने दृढ़ संकल्प के साथ कदम बढाया है, जो सराहनीय है। व्यापार और व्यवसाय मजबूत होगा तो परिवार, समाज के साथ प्रदेश व देश मजबूत होगा । रोजगार के अवसर बनेंगे, और ऐ संघर्ष निरंतर जारी रहेगा, अध्यक्ष चंद्रशेखर वर्मा, उपाध्यक्ष दिलीप टिकरिहा, राजेश देवांगन, महासचिव मनीष टिकरिहा, कोषाध्यक्ष ललित साहु, कार्यकारिणी सदस्य कुबेर चंद्राकर, गोविन्द साहू, मासिष साहु, दीपक साहू,पूनारद निषाद, करण भारद्वाज, विकास कसेर, विनोद कसेर,अजय यादव, तुकाराम साहु, अजीत नाविक, नवीन ताम्रकार,महेश राज,धीरज ताम्रकार,लक्ष्मण साहू,दयालु चंद्राकर,धनेश यादव,वीरेंद्र देशमुख समेत बड़ी संख्या में महासंघ के सदस्य उपस्थित रहें । विकास कसेर ( CNI NEWS REPORTER) 7879110101