पीडिता के साथ छेडखानी करने वाले आरोपी को पुलिस चौकी तुमडीबोड द्वारा गिरफ्तार कर भेजा गया जेल

0

पीडिता के साथ छेडखानी करने वाले आरोपी को पुलिस चौकी तुमडीबोड द्वारा गिरफ्तार कर भेजा गया जेल।

आरोपी देवनाथ पारधी पिता कन्हैया पारधी उम्र 23 वर्ष साकिन ग्राम कोलिहापुरी ओपी चिचोला थाना छुरिया जिला राजनांदगांव।

दिनांक 15.10.2024 को प्रार्थिया शाम 04ः30 बजे अपने गांव से पडोस के गांव सांगिनकछार अपनी स्कुटी मे अकेली जा रही थी कि तभी एक मोटर सायकल नंबर CG 25 L- 7787 के चालक देवनाथ पारधी द्वारा पीडिता को अकेली पाकर चलती गाडी में गलत नियत से हाथ पकड लिया पीडिता द्वारा हाथ छुडाने पर भी छेडखानी करने लगा जिस पर पीडिता के द्वारा पुलिस चौकी तुमडीबोड में लिखित आवेदन करने पर आरोपी के विरूद्ध अपराध क्र. 465/2024 धारा 74,75(2),78,351(2) बी.एन.एस. पंजीबद्ध कर विवेचना कार्यवाही में लिया गया।

श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय राजनांदगांव श्री मोहित गर्ग सर के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री राहुल देव शर्मा सर एवं नगर पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव श्री पुष्पेन्द्र नायक सर के दिशा निर्देशन पर पुलिस चौकी तुमडीबोड द्वारा कार्यवाही करते हुए आरोपी का पता तलाश कर आरोपी देवनाथ पारधी पिता कन्हैया पारधी उम्र 23 वर्ष निवासी ग्राम कोलिहापुरी ओपी चिचोला को अभिरक्षा मे लेकर पूछताछ करने पर अपराध घटित करना स्वीकार करने पर आरोपी को आज दिनांक 11.11.2024 को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेजा गया।

उक्त कार्यवाही में चौकी प्रभारी उप निरी.कैलाश चंद्र मरई, म.प्र.आ.846 चंद्रकली कंवर, आर. 312 थलेश देशमुख, आर. 521 राकेश वर्मा, आर. 1024 देवानंद परतेती का कार्य सराहनीय रहा।

सी एन आई न्यूज़ के लिए संतोष सहारे की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *