एटीएम कार्ड बदलकर भोले भाले ग्रामीणों से धोखाधड़ी कर ठगी करने वाले आरोपीगण गिरफ़्तार,जिला-केसीजी पुलिस के हत्थे
सी एन आई न्यूज़ से संजू महाजन
आरोपीगण को भेजा गया ज्यूडिशियल रिमाण्ड पर।
नाम आरोपीगण (1) जगप्रीत सिंह गुजराल पिता धरमपाल सिंह गुजराल उम्र 42 वर्ष साकिन फलैट ई 501 अपर्णा अपार्टमेंट मौजा सोनारी थाना सिंकदरा जिला आगरा (उत्तर प्रदेश) (2) राजा वर्मा पिता दिनेश चंद्र वर्मा 39 वर्ष साकिन हाउस नंबर 1113 द्वारका नगर वार्ड जबलपुर (म0प्र0) (3) शंकरसिंह चैहान पिता बिरेन्द्र सिंह चैहान 37 वर्ष साकिन डिफेंस काॅलोनी वार्ड नं. 32 धौलपुर जिला धौलपुर (राजस्थान)।
विवरण – संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक घटना 08/03/2024 को अज्ञात आरोपी द्वारा स्टेट बैंक के एटीएम छुईखदान में सतीश साहू श्यामपुर छुईखदान से धोखाधडी कर एटीएम कार्ड बदलकर एटीएम से 17000 रूपये तथा पंजाब नेशनल बैंक एटीएम गंडई से प्रार्थी प्रहलाद पटेल निवासी कटंगी गंडई से एटीएम बदलकर धोखाधड़ी कर 16000 रूपये निकाल लिये जिसपर थाना छुईखदान में अपराध क्रमांक 98/2024 धारा 420 भादवि0 एवं थाना गंडई में अपराध क्रमांक 76/2024 धारा 420, 34 भादवि0 का अपराध पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया। प्रकरण में श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय खैरागढ-छुईखदान-गंड़ई (छ0ग0) श्री त्रिलोक बंसल (भा.पु.से.), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती नेहा पाण्डे, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी खैरागढ़ श्री लालचंद मोहले के कुशल मार्गदर्शन में थाना प्रभारी छुईखदान निरीक्षक शिवशंकर गेन्दले, थाना प्रभारी गंडई निरीक्षक भीमसेन यादव के नेतृत्व में लगातार विवचेना एवं प्रयास कर आरोपियों की पता तलाश की जाकर आरोपीगण
(1) जगप्रीत सिंह गुजराल पिता धरमपाल सिंह गुजराल उम्र 42 वर्ष साकिन फलैट ई 501 अपर्णा अपार्टमेंट मौजा सोनारी थाना सिंकदरा जिला आगरा (उत्तर प्रदेश) (2) राजा वर्मा पिता दिनेश चंद्र वर्मा 39 वर्ष साकिन हाउस नंबर 1113 द्वारका नगर वार्ड जबलपुर (म0प्र0) (3) शंकरसिंह चैहान पिता बिरेन्द्र सिंह चैहान 37 वर्ष साकिन डिफेंस काॅलोनी वार्ड नं. 32 धौलपुर जिला धौलपुर (राजस्थान) को आज दिनांक 12.09.2024 को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के आदेशानुसार जेल भेजा गया। उपरोक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी छुईखदान निरीक्षक शिवशंकर गेन्दले, थाना प्रभारी गंडई निरीक्षक भीमसेन यादव, उपनिरीक्षक बी0आर0 सिन्हा, सउनि0 धुरवाराम नागवंशी, प्र0आर0 कमलेश श्रीवास्तव, आरक्षक सुशील साय पैंकरा, शिशुपाल साहू, विनोद पोर्ते, यशवंत राजपूत की भूमिका सराहनीय रही।