थाना तिल्दानेवरा पुलिस द्वारा “लूट” के आरोपियों को गिरफ्तार किया गया

0

● थाना तिल्दानेवरा पुलिस द्वारा “लूट” के आरोपियों को गिरफ्तार किया गया

●आरोपियों के कब्जे से लूटे गयें मोबाईल एवं नगदी रकम किया गया जप्त

●आरोपी विनोद पाल फरार है जिसकी पतातलाश जारी है

● थाना तिल्दानेवरा जिला-रायपुर

● अप.क्र.29/24 धारा:- 394 भादवि

आरोपीगण का नाम पता :-
(01) संजय साहू उर्फ संजू उर्फ गंजू पिता लखन साहू उम्र-24 साल साकिन वार्ड क्र.14 नेवरा थाना तिल्दानेवरा जिला-रायपुर
(02) यश निषाद उर्फ अक्कू निषाद पिता सुरेश निषाद उम्र-19 साल साकिन वार्ड क्र.07 कंडरापारा नेवरा थाना तिल्दानेवरा जिला-रायपुर *वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री प्रशांत अग्रवाल के दिशा निर्देश पर एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक(ग्रामीण) नीरज चन्द्राकर के मार्गदर्शन में तथा नगर पुलिस अधीक्षक (विधानसभा) रायपुर के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी तिल्दानेवरा के नेतृत्व में लूट के आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।*

विवरण:- इस प्रकार है कि प्रार्थी प्रेमलाल वर्मा के द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराया गया कि यह संभव पावर प्लांट सरोरा में कंट्रोल रूम आपरेटर का काम करता है दिनांक 13/01/24 को रात्रि करीबन 09:00 बजे ड्यूटी पर जाने के लिए घर से अपने एच. एफ. डिलक्स से निकला था रात्रि करीबन 09:30 बजे कोटा रोड नेवरा के पास पहुंचा था उसी समय तीन अज्ञात व्यक्ति अपने मो०सा० को प्रार्थी के मो०सा० के सामने लाकर रोक दिये तब प्रार्थी अपने मो०सा० को रोक दिया तब मो०सा० सवार तीनों अज्ञात व्यक्ति अपनी मो०सा० से नीचे उतरकर प्रार्थी को अश्लील गाली गलौच कर हाथ मुक्का से मारपीट कर जान से मारने की धमकी देते हुए अपने जेब में जो भी रखे हो सब दे दो बोले, प्रार्थी द्वारा मना करने पर प्रार्थी को मारपीट कर नाली में गिरा दिये और एक व्यक्ति वही पास में पड़े पत्थर को उठाकर सिर में पटकने की धमकी देने लगा प्रार्थी जब नाली से बाहर निकला तो वे तीनो जबरदस्ती प्रार्थी के जेब में हाथ डालकर एक इनफिनिक्स कंपनी का मोबाईल जिसमें जिवो कंपनी का सिम 7987025446 पुरानी इस्तेमाली कीमती 7000/रु, पर्स जिसमें आधार कार्ड, नगदी रकम 1200/रु को लूट कर तीनों अपने मोटर लूट सायकल में भाग गये। मारपीट से इसके सिर, गला, बाये तरफ चेहरा, नाक में चोट लगना तथा मारपीट करने वाले तीनो व्यक्तियों का चेहरा खुला होने से उन्हें लाईट की रोशनी में अच्छी तरह देखना जिस कारण उन्हें पहचानना बताया है कि प्रार्थी की रिपोर्ट पर अपराध कायम कर विवेचना कार्यवाही में लिया गया। दौरान विवेचना के घटनास्थल निरीक्षण कर नजरी नक्शा तैयार किया गया तथा प्रार्थी से पूछताछ कर कथन लेखबद्ध किया गया। दौरान पतासाजी के संदेह के आधार पर पकड़े गये दोनो संदेहियों का शिनाख्ती कार्यवाही कार्यपालिक दंडाधिकारी महोदय से कराया गया जिसने सही पहचान किया। संदेहियो से पूछताछ कर मेमोरण्डम कथन लिया गया जो जुर्म स्वीकार करते हुये अपने अन्य साथी विनोद पाल के साथ मिलकर घटना दिनांक को लूटपाट की योजना बनाकर प्रार्थी को मारपीट करते हुये उससे एक इनफिनिक्स कंपनी का मोबाईल व नगदी रकम 1200/रु लूटना तथा नगदी रकम को 300-300/ रू आपस में बाट लेना व 300/ रू खा पीकर खर्च कर देना बताते हुये आरोपी संजय साहू उर्फ संजू उर्फ गंजू के द्वारा अपने मेमो० कथनानुसार घर से निकालकर पेश करने पर लूटे गये मोबाईल इनफिनिक्स कंपनी व नगदी रकम 300/ रू तथा आरोपी यश निषाद उर्फ अक्कू निषाद से प्रार्थी को मारने के लिये उठाया गया एक पत्थर व हिस्से में मिली नगदी रकम 300/ रू को पेश करने पर जप्त किया गया। अपराध सबूत पाये जाने पर आरोपियों को समय सदर में गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर माननीय न्यायालय पेश किया गया। प्रकरण में एक अन्य आरोपी विनोद पाल का पतातलाश की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *