लवन पुलिस ने अवैध शराब विक्रेताओं को धर दबोचा

ब्यूरो चीफ मोहम्मद अज़हर हनफ़ी की रिपोर्ट
लवन/बलौदाबाज़ार : लवन पुलिस ने “अभियान सृजन” के अंतर्गत एक बड़ी कार्रवाई करते हुए ग्राम गिंदोला और मरदा से दो शराब विक्रेताओं को गिरफ्तार किया है। उप पुलिस महानिरीक्षक श्री सदानंद कुमार और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में चलाए गए इस अभियान में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अविनाश सिंह ठाकूर और थाना प्रभारी निरीक्षक श्री केसर पराग के मार्गदर्शन में यह कार्रवाई संपन्न हुई।
आरोपियों की पहचान महेन्द्र कुमार यादव और अजय कुमार ओग्रे के रूप में हुई है, जिनसे कुल 22 लीटर कच्ची महुआ शराब जप्त की गई, जिसकी कीमत 4400 रुपये आंकी गई है। इन दोनों के खिलाफ थाना लवन में धारा 34 (2) आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।
पुलिस टीम में शामिल सउनि जीवन लाल वर्मा और प्र०आर० 252 मुकेश दीवान ने दिनांक 22 और 24 मई को इन ग्रामों में छापेमारी कर इन विक्रेताओं को पकड़ा। लवन पुलिस ने इस कार्रवाई को जिले में नशे के खिलाफ एक मजबूत संदेश के रूप में प्रस्तुत किया है। आगे भी इसी प्रकार की कार्रवाई जारी रहेगी।