थाना तिल्दानेवरा पुलिस द्वारा 98 पौवा देशी मदिरा के साथ आरोपी को गिरफ्तार किया गया है

0

रायपुर पुलिस

दिनांक 20/09/2023

●थाना तिल्दानेवरा पुलिस द्वारा 98 पौवा देशी मदिरा के साथ आरोपी को गिरफ्तार किया गया है

●आरोपी सलमान खान उर्फ खुर्शीद आलम को किया गया गिरफ्तार

●आरोपी के कब्जे से 98 पौवा देशी मदिरा मशाला कुल मात्रा 17.640 ली. किमती 10780/-₹ जप्त

●थाना तिल्दानेवरा जिला-रायपुर

●अप.क्र.423/23 धारा:-34(2) आबकारी एक्ट

नाम पता आरोपी:- सलमान खान उर्फ खुर्शीद आलम पिता याकूब खान उम्र-27 साल साकिन वार्ड क्र.09 मखहूम नगर धरसींवा थाना धरसींवा जिला-रायपुर
जप्त मशरुका:- 98 पौवा देशी मदिरा मशाला कुल मात्रा 17.640 वल्क लीटर किमती-10,780/-₹

          *वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री प्रशांत अग्रवाल के दिशा निर्देश पर एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक(ग्रामीण) नीरज चन्द्राकर के मार्गदर्शन में तथा नगर पुलिस अधीक्षक (विधानसभा) रायपुर के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी तिल्दानेवरा के नेतृत्व में आबकारी एक्ट के आरोपी को गिरफ्तार किया गया हैं।*

विवरण:- इस प्रकार है कि दिनांक 20/09/2023 को जरिये मुखबिर से सूचना मिला कि एक नीले रंग का टी शर्ट पहना व्यक्ति भारी मात्रा में अवैध रूप से शराब रखकर ग्राम जोता पुल के पास अवैध रूप से शराब बिकी हेतु ग्राहक की तलाश कर रहा है कि सूचना तस्दीक पर हमराह तिल्दानेवरा पुलिस स्टाफ के रवाना होकर मुखबिर सूचना से अवगत कराकर नोटिस देकर सहमति प्राप्त कर मुखबिर के बताये स्थान पर पहुॅचकर मुखबिर के बताये हुलिये के व्यक्ति को घेराबंदी कर पकड़ा जिसे नाम पता पूछने पर अपना नाम सलमान खान उर्फ खुर्शीद आलम पिता याकुब खान उम्र 27 साल सा० वार्ड क्र० 09 मखहूम नगर धरसीवा, थाना धरसीवा, जिला रायपुर छ0ग0 का रहने वाला बताया जिसके कब्जे से एक सफेद रंग की प्लास्टिक बोरी के अंदर 98 पौवा देशी मदिरा मसाला शराब रखा मिला जिसे गवाहों के समक्ष बरामद कर सलमान खान उर्फ खुर्शीद आलम को उक्त शराब रखने के संबंध में वैध कागजात पेश करने नोटिस दिया गया जो कोई दस्तावेज नही होना लिखित दिया। आरोपी के कब्जे से सफेद रंग की प्लास्टिक के बोरी के अंदर रखा 98 पौवा देशी मदिरा मशाला शराब प्रत्येक पौवा में 180-180 मि.ली. शराब भरी हुई कुल मात्रा 17.640 लीटर कीमती 10780/ रू को समक्ष गवाहान् जप्त किया गया जाकर आरोपी का उक्त कृत्य अपराध धारा 34(2)आबकारी एक्ट का घटित करना पाये जाने पर विधिवत गिरफ्तार सूचना परिजनों को दिया जाकर न्यायिक रिमांड पर माननीय न्यायालय पेश किया जहाँ जेल वारंट बनने पर जेल भेजा गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *