अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट

बिलासपुर – घर के सामने खड़ी गाड़ी हटाने की बात पर घर अंदर घुसकर मां – बहन की अश्लील गाली-गलौज करते हुये जान से मारने की धमकी देते हुये मारपीट करने के फरार आरोपी को थाना सिटी कोतवाली पुलिस ने विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया , जहां से उन्हें न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेज दिया गया।
इस संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुये सिटी कोतवाली थाना प्रभारी निरीक्षक विवेक पाण्डेय ने अरविन्द तिवारी को बताया थाना में प्रार्थी अशोक गुप्ता की रिपोर्ट पर कि 23 मई को प्रार्थी का लड़का शेखर गुप्ता रात लगभग साढ़े दस बजे ऑफिस से अपने घर कतियापारा वापस आया तो उसके घर के सामने कुछ लड़के खड़े थे। उनमें से एक लड़के की गाड़ी शेखर के घर के सामने खड़ी थी तो शेखर ने गाड़ी को किनारे करने को बोला। इसी बात को लेकर राहुल सिंह , मिथिलेश सिंह एवं शुभम सभी लोग शेखर गुप्ता को गाली गलौज कर चले गये। थोड़ी देर बाद आरोपी राहुल , मिथिलेश , शुभम अपने अन्य साथियों के साथ हाथ में डंडा लाठी लेकर प्रार्थी के घर आये और घर अंदर घुसकर मां बहन की अश्लील गाली-गलौज कर जान से मारने की धमकी देते हुये लाठी डण्डा हाथ मुक्का से मारपीट करने लगे एवं राहुल सिंह चाकू दिखाकर जान से मारने की धमकी दिया। आरोपियों द्वारा मारपीट करने से प्रार्थी अशोक गुमा और आहत शेखर गुप्ता को चोट आयी है , जिनका सिम्स अस्पताल बिलासपुर में ईलाज चल रहा है। प्राथों की रिपोर्ट पर थाना सिटी कोतवाली में अपराध क्रमांक 281/25 धारा 333 , 296 ,115(2) , 351(2) , 3(5) बीएनएस दर्ज कर विवेचना की गयी। प्रकरण की गभीरता को देखते हुये वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह द्वारा त्वरित कार्यवाही के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र जायसवाल , नगर पुलिस अधीक्षक अक्षय प्रमोद सभद्रा के मार्गदर्शन में आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु तत्काल टीम बनाकर दबिश दी गई। आरोपी राहुल , शुभम सोनी , मिथिलेश सिंह , रोहन साहू , काव्यांशु विनोदिया को घटना के चंद घण्टे के अंदर हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। आरोपियों द्वारा अपना जुर्म स्वीकार करने पर आरोपियों की निशानदेही पर डण्डा , चाकू एवं अपराध में प्रयुक्त मोटर सायकिल , स्कूटी की जप्ती की गई। घटना क्षेत्र कतियापारा , गांधी चौक में पांचों आरोपियों की विगत 24 मई को जुलूस निकालकर न्यायिक रिमांड हेतु भेजा गया था। प्रकरण के फरार आरोपी हिमांशु यादव को मुखबिरकेी सूचना के आधार पर आज दबिश देकर विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया , जहां से उसे न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेज दिया गया। उक्त कार्यवाही में निरीक्षक थाना प्रभारी विवेक कुमार पाण्डेय , सउनि गजेन्द्र शर्मा , प्रधान आरक्षक विनोद यादव , हमराम स्टॉफ आरक्षक राहुल जगत और राधारमण पटेल का विशेष योगदान रहा।

गिरफ्तार आरोपी –

हिमांशु उर्फ मोटू यादव पिता अभिमन्यु यादव उम्र 29 वर्ष निवासी – उदय चौक कतिया पारा , थाना – सिटी कोतवाली , जिला – बिलासपुर (छत्तीसगढ़)।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed