*हत्या के मामले में फरार आरोपी गिरफ्तार**
मोहम्मद अज़हर हनफी ब्यूरो चीफ जिला बलौदाबाजार-भाटापारा
बलौदाबाजार-भाटापारा/सिमगा, 31 मई 2025: थाना सिमगा पुलिस ने पिछले साल ग्राम चंदेरी में हुई एक हिंसक घटना में शामिल फरार आरोपी को पकड़ लिया है। इस मामले में नंद कुमार पात्रे की मारपीट कर हत्या कर दी गई थी, जबकि एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया था। पुलिस ने पहले ही 9 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था, लेकिन कुछ अभी भी फरार थे।
साइबर सुरागों की मदद से पुलिस ने आरोपी का पता लगाकर बिलासपुर के तालापारा इलाके से उसे हिरासत में लिया। आरोपी ने पूछताछ में अपने साथियों के साथ मिलकर हत्या करने की बात कबूल की है। आरोपी को आज न्यायालय के सामने पेश किया जाएगा। मामले की जांच चल रही है।
